- मेडिकल कराने के दौरान हंगामा, जैसे-तैसे मेडिकल करा लाया गया महिला थाने

- महिला थाने में जुटी भीड़, पहुंचे कई संगठन से जुड़े लोग, सोमवार को कोर्ट में होंगे बयान

बरेली : सुखपाल से शादी करने वाली शबाना मेडिकल में बालिग निकली। मेडिकल के दौरान जिला अस्पताल में जमकर हंगामा कटा। सैकड़ों की भीड़ के साथ लोग जिला अस्पताल पहुंचे और शबाना को ले जाने की कोशिश करने लगे। फैसला बदलने का दबाव बनाया जाने लगा। जैसे-तैसे उसका मेडिकल कराया गया। हंगामा बढ़ता देख मेडिकल के बाद गुपचुप तरीके से उसे महिला थाने जाया गया। यहां भी कई संगठन के लोग इकट्ठा हो गए। सोमवार को अब शबाना को कोर्ट में बयान के लिए ले जाया जएगा।

21 जून को कर ली शादी

हाफिजगंज के रहने वाले सुखपाल व शबाना के बीच चार साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बात बढ़ी तो दोनों ने एक साथ रहने का फैसला कर लिया। इस राह में शबाना के स्वजन रोड़ बन गए। युवती का घर से निकलना तक बंद करा दिया गया। इसी के बाद 19 जून को शबाना मौका पाकर सुखपाल के साथ चली गई। घर से जाने के बाद विवाह के लिए दोनों 21 जून को अगस्त मुनि आश्रम पहुंचे। वहां विधि-विधान से दोनों के विवाह की रस्में पूरी हुई। विवाह के बाद युवती ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल किया और खुद को बालिग बताते हुए विवाह का फैसला खुद की मर्जी से लेने की बात कही। मामले में युवती के पिता ने हाफिजगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस प्रेमी-युगल की तलाश में जुटी रही। इधर, शुक्रवार को शबाना खुद थाने पहुंच गई। आधार कार्ड दिखाते हुए खुद को बालिग बताया। शनिवार को जब शबाना का मेडिकल कराया गया तब भी उसके बालिग होने की पुष्टि हुई। अब सोमवार को पुलिस कोर्ट में युवती के बयान कराएगी।

जबरदस्ती बात कराने का आरोप

शबाना के पति सुखपाल ने बताया कि शबाना अपने स्वजन से बात करना नहीं चाहती। आरोप है कि इसके बावजूद हाफिजगंज थाने की जिस महिला सिपाही को उसके साथ मेडिकल कराने के भेजा गया था। उसने उसके स्वजन व अन्य से जबरदस्ती बात कराई। बात करने से मना करने पर उत्पीड़न किया। आरोप है कि इसी के चलते स्वजन व अन्य को शबाना के पल-पल की लोकेशन मिलती रही और भीड़ इकट्ठा हो गई। जिससे अफरा-तफरी मची रही। सुखपाल ने कहा कि शबाना के साथ यदि कोई अनहोनी होती है तो उसकी जिम्मेदार पुलिस होगी।

युवती का मेडिकल कराया गया है जिसमें वह बालिग पाई गई है। अब कोर्ट में उसके बयान कराए जाएंगे। बयान के बाद आगे की स्थिति तय होगी।

- अवनीश यादव, इंस्पेक्टर, हाफिजगंज

Posted By: Inextlive