घर बैठे बस में भी सीट होगी पक्की
बसों की मिलेगी सही लोकेशन इंटीग्रेटिस ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट के तहत बरेली रीजन की सभी बसों में जीपीएस लगाया जाएगा। जीपीएस लगने से बस की सही लोकेशन की जानकारी कंट्रोल रूम में बैठे स्टाफ को आराम से पता लग जाएगा। इसका सबसे ज्यादा फायदा उन पैसेंजर्स को होगा, जिन्हें बस अड्डे पर आने वाली बसों की एग्जेक्ट टाइमिंग पता करने के लिए परेशान होना पड़ता है। इस सुविधा के शुरू होते ही ड्राइवर रोडवेज के अधिकारियों को बसों के लोकेशन को लेकर किसी तरह की गफलत में नहीं रख सकेंगे। अक्सर ड्राइवर बसों को किसी ढाबे में खड़ी कर यह जानकारी देते हैं कि बस अड्डे पर पैसेंजर्स ही नहीं हैं। नहीं होगी पैसे की हेराफेरी
कंडक्टर द्वारा टिकट बनाए जाने वाले ईटीएम में भी जीपीआरएस लगाने की योजना है। जो कंट्रोल रूम से कनेक्ट रहेगा। अगर कोई कंडक्टर बस स्टॉपेज की हेराफेरी कर पैसे बचाने की कोशिश करता है तो जीपीआरएस के जरिए वो आराम से पकड़ा जाएगा। Ticket की भी better facility
अब अगर समान्य बसों से भी आपको जर्नी करनी है तो टिकट के लिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। योजना के तहत बसों का टिकट बुकिंग ऑनलाइन कर दिया जाएगा। आप घर बैठे ही टिकट प्राप्त कर सकेंगे। अब तक ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा सिर्फ वोल्वो बसों के लिए ही थी। चल रहा tender का processयह प्रोजेक्ट जल्द शुरू हो सके, इसके लिए टेंडर की भी प्रक्रिया चल रही है। अधिकारियों की मानें तो टेक्निकल टेंडर की प्रक्रिया सात सितम्बर को पूरी भी कर ली जाएगी। जबकि फाइनेंसियल टेंडर बाकी है। फाइनेंसियल टेंडर पूरा होने के बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा। CCTV camera लगेगाइंटीग्रेटिस ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट के तहत रेलवे की तर्ज पर बस अड्डे पर डिजीटल बोर्ड भी लगाया जाएगा। इससे पैसेंजर्स आने वाली बसों की टाइमिंग और रूट के बारे में सही जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही सिक्योरिटी के मद्देनजर यहां सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। इसकी मदद से कंट्रोल रूम से रोडवेज स्टाफ बस अड्डे पर आने वाले हर व्यक्ति पर नजर रख सकेंगे। अलाउंसमेंट सिस्टम को भी बेटर करने की योजना बनाई गई है।बसों में जीपीएस और ईटीएम में जीपीआरएस लगाया जाएगा। इस सुविधा के बाद परिवहन निगम की बसों से सफर करने पर पैसेंजर्स को पहले से ज्यादा राहत मिलेगी।
जीपीएस लगने की वजह बसों की सही लोकेशन के बारे पता लग सकेगा. प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा।
-नीरज अग्रवाल, एआरएम, प्रशासन परिवहन निगम, बरेलीReport by: Prashant Kumar Singh