BAREILLY: आलमपुर जाफराबाद के गांव वीरपुरा के प्रधान पर ख्.ब्ब् लाख रुपए गबन करने का आरोप लगा है। प्रधान के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकारों पर रोक लगा दी गई है। डीएम ने गांव में तीन सदस्यी कमेटी गठित करके प्रधान के कार्यो को करने का आदेश दिया है। मामले की जांच जल निगम के एक्सईएन को सौंपी गई है।

एडीपीआरओ को सौंपी गई थी जांच

आलमपुर जाफराबाद के गांव वीरपुरा के प्रधान देव सिंह ने विकास कार्यो के लिए आई धनराशि का दुरुपयोग किया। इस पर उनके गांव के ही राजकुमार सिंह, मुकेश पाल सिंह, पुष्पेंद्र, भूपराम आदि ने शिकायत की थी। इसकी जांच एडीपीआरओ को सौंपी गई थी। जांच में पाया गया कि ग्राम निधि योजना के तहत गांवों में कराए गए निर्माण कार्य में क्म्भ्ख्म्म् रुपये और अन्य योजनाओं के लिए आई धनराशि में से 79फ्88 रुपये के गबन किए गए। गबन करने के आरोप में डीएम संजय कुमार ने प्रधान देव सिंह के वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार पर रोक लगा दी है। उन्होंने डीपीआरओ को आदेश दिया है गांव में प्रधान के कार्यो के निर्वहन के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाएं।

Posted By: Inextlive