बरेली मेडिकल कालेज झांसी में शार्ट सर्किट से लगी आग में 11 नवजातों की मृत्यु हो जाने के बाद अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था परखी जाने लगी है.

बरेली (ब्यूरो)। मेडिकल कालेज झांसी में शार्ट सर्किट से लगी आग में 11 नवजातों की मृत्यु हो जाने के बाद अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था परखी जाने लगी है। सोमवार को डीएम रविन्द्र कुमार जिला महिला अस्पताल में एसएनसीयू (सिक न्यूबार्न केयर यूनिट) का जायजा लिया। विद्युत और अग्नि सुरक्षा दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। कहा कि टीम बनाकर पूरे जिले के अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था दिखवाया जाए।

सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे
अपराह्न तीन बजे अधिकारियों के साथ डीएम जिला महिला अस्पताल पहुंचे। विद्युत सुरक्षा, अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसएनसीयू में भतचर्् बच्चों की स्थिति की जानकारी ली। निर्देश दिए कि सुरक्षा के लिए जो भी आवश्यकता है उसे पूरा कराएं, सरकार की गाइड लाइन के अनुसार व्यवस्था रहनी चाहिए। कहा कि टीम बनाकर जिले के सभी अस्पतालों में फायर सेफ्टी सिस्टम का निरीक्षण करके कमियों को दूर कराया जाए। टीम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, विद्युत सुरक्षा अधिकारी सहित संबंधित तहसील के उप जिलाधिकारी भी रहेंगे। फायर सेफ्टी, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी से संबंधित जिन भी उपकरणों की आवश्यकता है उन्हें अनिवार्य रूप से लिया जाए। ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षण व समय-समय पर ट्रायल भी कराए जाएं। इसके बाद ओपीडी का भी जायजा लिया। तीमारदारों से मिल रहे उपचार की जानकारी ली। सीएमओ को निर्देश दिए कि ओपीडी की समयावधि के दौरान जो भी मरीज आता है उसकी जांच आदि अवश्य की जाए। इस दौरान सीएमओ डा। विश्राम ङ्क्षसह, सीएमएस डा। त्रिभुवन ङ्क्षसह, मुख्य अग्नि शमन अधिकारी, विद्युत सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।


महिला अस्पताल में आग बुझाने का हुआ माक ड्रिल
जिला महिला अस्पताल का बीते रविवार को अग्नि शमन विभाग की टीम ने निरीक्षण किया गया था। पानी का प्रेशर कम आ रहा था, जिसे सोमवार को दुरुस्त कराया गया। अग्निशमन विभाग की टीम आज फिर अस्पताल पहुंची और माकड्रिल का आयोजन कर अस्पताल के कर्मचारियों को आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा। त्रिभुवन प्रसाद ङ्क्षसह ने बताया कि अग्निशमन विभाग की टीम ने सुबह अस्पताल के कर्मचारियों को आग बुझाने का प्रशिक्षण दिया। कल से जो कमियां बताई गई थीं, उन्हें दूर कराया जा रहा है।

Posted By: Inextlive