प्रदेश भर में लागू होगी फेसलेस लर्निंग लाइसेंस की सुविधा

बरेली(ब्यूरो)। ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस की प्रक्रिया को आज से अमलीजामा पहनाया जाएगा। अब इस नई सुविधा से लोगों को आरटीओ ऑफिस को चक्कर नहीं काटने पड़ेगे। आवेदक घर बैठे ही ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे। आज से यह सुविधा पूरे प्रदेश में लागू हो गई है।

लाइसेंस बनेंगे ऑनलाइन
आरटीओ कार्यालय में अभी तक 25 प्रतिशत आवेदकों के लाइसेंस ही ऑनलाइन बनाए जा रहे थे। लेकिन इस सुविधा के लागू होने से सभी आवेदकों के लर्निंग लाइसेंस ऑनलाइन ही बनाए जाएंगे। अभी तक लोगों को लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब आरटीओ ऑफिस के चक्कर काटने से छुटकारा मिल जाएगा। इससे उनके समय और पैसे की भी काफी बचत होगी।

ग्रामीण क्षेत्रों में बनेगी चुनौती
ग्रामीण क्षेत्रों में साइबर कैफे न होने और इंटरनेट की जानकारी न होने के कारण यह व्यवस्था शुरूआती दौर में कारगार होगी या नहीं। इस पर संशय बना हुआ है। वहीं शहरी एरिया में तो यह योजना पूरी तरह सफल होगी। इसे लेकर विभाग को पूरा भरोसा है।

इन बातों का रखें ध्यान
-18 साल से अधिक उम्र वाले ही सारथी पोर्टल पर कर सकेंगे आवेदन
-आधार नंबर के साथ उस पर दर्ज नाम, पिता और माता के नाम के साथ ही पता ही मान्य होगा
-दस्तावेज स्कैन कर जमा करें, टयूटोरियल की प्रक्रिया पूरी करना जरूरी है
-दर्ज मोबाइल नंबर पर आएगा ओटीपी, पास होने पर लिंक से डीएल करें डाउनलोड
-एकांत में जाकर दें लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन टेस्ट दें.क्योंकि तीन बार आई कॉन्टेक्ट हटा तो आवेदन रद हो जाएगा।

वर्जन
ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस पहले भी बनाए जा रहे थे, लेकिन अब यह योजना 100 प्रतिशत फेसलेस हो गई है। यहां पर तीन दिन पहले ही यह योजना लागू कर कार्य किए जा रहे हैं।
कमल गुप्ता, आरटीओ प्रशासन

Posted By: Inextlive