कैंडिडेट भर्ती परीक्षा में रहे एबसेंट

BAREILLY:

पुलिस भर्ती के लिखित परीक्षा देने पहुंचे कैंडिडेट्स को जनरल स्टडी और रीजनिंग के सवालों ने खूब छकाया। जबकि निगेटिव मार्किंग न होने से कैंडिडेट्स को थोड़ी राहत रही। संडे को सिटी के कुल फ्ब् सेंटर्स पर हुए इस रिटेन एग्जाम में टोटल परीक्षार्थी ने परीक्षा दी। फ्00 अंकों के इस प्रश्नपत्र में टोटल ख्ब्0 पूछे गए, जो चार विषय सामान्य ज्ञान, मानसिक क्षमता, तर्कशक्ति, बोधगम्यता से जुड़े थे। सभी कंपलसरी क्वैश्चन क्.ख्भ् मार्कस के थे। प्रश्नपत्र में सबसे ज्यादा सवाल जीएस से पूछे गए।

पेपर अच्छा हुआ, जीएस के सवाल ज्यादा टफ थे। लेकिन निगेटिव मार्किंग न होने से सभी क्वैश्चन अटैंप्ट कर दिये। रिजनिंग के लिए खास तैयारी की थी, इसलिए इससे जुड़े सवाल आसानी से हो गए। ओवर ऑल पेपर अच्छा गया।

- सोनू, गाजियाबाद

एग्जाम अच्छा गया, सभी क्वैश्चन अटैंप्ट किये है, मैंने सोचा था कि रिजनिंग के सवाल ज्यादा टफ पड़ेंगे लेकिन सामान्य जानकारी और बोधगम्यता के सवाल ज्यादा मुश्किल लगे।

- आदित्य पवार, बागपत

काफी लेंथी पेपर था, लेकिन निगेटिव मार्किंग न होने से थोड़ा रिलैक्स्ड हूं। तर्कशक्ति से 7भ् नंबर के सवाल आये थे, जो ज्यादा टफ रहे।

- रवि कुमार, दिल्ली

जनरल स्टडी से सबसे ज्यादा सौ नंबर के सवाल आते है, दिक्कत ये है कि ये पोर्शन इतना वाइड है कि जितना भी पढ़ लो, कम है। निगेटिव मार्किंग न होने से सारे सवाल अटैंप्ट किये, लेकिन पता नही कितने सही होंगे।

- अंकित खरे, बागपत

चारों सब्जेक्ट्स में से सामान्य जानकारी से जुड़े सवाल ज्यादा मुश्किल लगे, मैंने कुल ख्ब्0 सवालों में से ख्ख्क् सवाल अटैप्ट किये। पेपर ज्यादा लंबा था, कई क्वैश्चन आते हुए भी टाइम की वजह से नही कर पाया।

- रोहित सैनी, बागपत

Posted By: Inextlive