-गैस रिफिलिंग करते समय हुआ हादसा, बाजार में मची भगदड़

- आबादी के बीच चल रही है दुकान, फायर बिग्रेड ने बुझाई आग

्रभोजीपुरा : हादसे क्यों न हों, जब जिम्मेदार आंखें मूंद लें, कस्बे में घनी आबादी के बीच गैस की दुकान में बड़े से छोटे सिलेंडर में गैस रिफिलिंग करते समय आग लग गई। दुकानदार ने सिलेंडर बाजार में फेंक दिया तो लोगों में भगदड़ मच गई। आग बुझाने की कोशिश में दुकानदार का रिश्तेदार झुलस गया। फायर बिग्रेड ने आग बुझाई। इस दौरान डेढ़ घंटे तक मार्केट में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

बाजार में मची भगदड़

कस्बा निवासी राजेंद्र कुमार की पुरानी बाजार में गैस की दुकान है। जहां सैटरडे को साप्ताहिक बाजार लगी थी। वहां हजारों की संख्या में लागे मौजूद थे। बताते हैं कि राजेंद्र कुमार बड़े से छोटे सिलेंडर में गैस रिफिलिंग कर रहे थे। इसी बीच अचानक सिलेंडर में आग लग गई। कुछ देर में यह आग दुकान में फैल गई। राजेंद्र ने खुद को जान बचाने के लिए जलता हुए सिलेंडर बाजार में फेंक दिया। इससे वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई।

खुलेआम चल रही कालाबाजारी

राजेंद्र के एक रिश्तेदार नरेश कुमार ने आग बुझाने का प्रयास किया तो वह झुलस गया। सूचना मिलने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। इसके बाद ही लोगों को राहत मिली। यदि सिलेंडर फट जाता तो बाजार में मौजूद कइयों की जान चली जाती। सच तो यह है कि इलाके में बड़े पैमाने पर गैस की काला बाजारी की जा रही है। खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं लेकिन जिम्मेदार कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठा रहे हैं।

Posted By: Inextlive