-गैस को लेकर कांकर टोला के लोगों ने जमकर विरोध किया

- विरोध प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे भी शामिल

BAREILLY: फाइनेंशियल ईयर के शुरू होते ही बरेलियंस के सामने रसोई गैस की किल्लत उत्पन्न हो गई है। एलपीजी एजेंसियों की मनमानी को लेकर फ्राइडे को कांकर टोला के लोग सड़क पर उतर आए। उन्होंने एजेंसियों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किए। गवर्नमेंट और एलपीजी कंपनियों के सख्त निर्देश के बाद भी एजेंसियां अपनी हरकत से बाज नहीं आ रही हैं। लोगों को खाना बनाने के लिए स्टोव और हीटर जैसे वैकल्पिक व्यवस्था पर डिपेंड होना पड़ रहा है।

एजेंसियों का एक ही नाटक

गैस नहीं मिलने से परेशान कांकर टोला के करीब ख्भ्-फ्0 लोग सड़क पर उतर आए। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने अपने हाथों में खाली गैस सिलेंडर भी ले रखे थे। आक्रोशित लोगों का कहना है कि पूरे साल एजेंसी वाले एक ही नाटक करते है। रूल्स को ताक पर रखकर गैस की डिलीवरी समय पर नहीं करते। लोगों ने ये भी आरोप लगाए कि अगर समय से गैस सिलेंडर की आपूर्ति भी होती है तो उसमें गैस कम होती है। डिलीवरी मैन सिलेंडर से गैस निकालकर उसे ब्लैक में बेच देते हैं। कांकर टोल में भूपराम गैस की डिलीवरी करता है। प्रति गैस भ्0 रुपए की मांग करता है। एक महीने से पहले गैस कभी टाइम पर नहीं पहुंचाता है।

गैस बुक कराए कई दिन बीत गए। फिर भी गैस की डिलीवरी एजेंसी ने नहीं की है। इंक्वॉयरी करने पर कर्मचारी कोई ना कोई बहाना बना देते हैं।

- साही परवीन

एजेंसी वाले अगर समय से गैस नहीं देंगे तो हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। गैस की डिलीवरी एजेंसी वाले करते हैं तो उसमें गैस भी कम होती है।

- सुकैया परवीन

Posted By: Inextlive