मुख्य अतिथि कर्नल प्रशांत कुकरेती और स्कूल चेयरपरसन रेनू गोयल ने गार्गी को सौंपा चेक

बरेली (ब्यूरो)। एसआर इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा गार्गी पटेल को शनिवार को एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। स्कूल की एमडी रूमा गोयल के पति कर्नल प्रशांत कुकरेती एवं स्कूल की चेयरपरसन रेनू गोयल मुख्य आतिथि ने चेक देते हुए उनके उच्च्वल भविष्य की कामना की।

बैंड बाजा से किया स्वागत
गार्गी के माता-पिता और दादा समेत परिवार के अन्य सभी सदस्य भी पहुंचे। मुख्य अतिथि कर्नल प्रशांत कुकरेती चेयरपर्सन रेनू गोयल और एमडी रूमा गोयल ने गार्गी को चैक प्रदान किया। इसके बाद बैंड बाजों की धुन पर सभी बच्चे झूम उठे तो टीचर भी पीछे नहीं रहे। स्कूल के डायरेक्टर डॉ। आरके शर्मा और प्रिंसिपल अमित आर चौहान ने सभी सफल बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं। ज्ञात हो एसआर इंटरनेशनल स्कूल बरेली की छात्रा गार्गी पटेल ने सीबीएसई की 10वीं परीक्षा में 600 में पूरे 600 नम्बर हासिल करके देश में पहला स्थान प्राप्त किया था।

स्विटरजरलैंड जाएंगे टीचर
इस अपार खुशी के अवसर पर एमडी रूमा गोयल ने गार्गी को एक लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की थी। इसके अलावा गार्गी के सभी सात टीचर्स को 10-10 हजार रुपये की वेतन वृद्धि इस जुलाई से लागू करने के साथ ही ट्रिप पर ले जाने और अनलिमिटेड शॉपिंग कराने की घोषणा की थी। एमडी रूमा गोयल ने बताया कि 10वीं में पढ़ाने वाले सभी सात टीचर स्विट्जरलैंड की यात्रा पर जाएंगे। इस यात्रा का पूरा खर्च स्कूल प्रबंधन उठाएगा।

Posted By: Inextlive