गार्गी ने हासिल किए सौ प्रतिशत अंक बनीं टॉपर

हिमांशु अग्निहोत्री (बरेली)।अगर मेहनत और लगन से कोई काम किया जाए तो निश्चित ही सफलता प्राप्त होती है। जनपद के एसआर इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा गार्गी पटेल ने हाईस्कूल में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने महानगर का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि इस उपलब्धि पर उन्हें काफी प्राउड फील हो रहा है। कोविड में किस तरह तैयारी की, इसको लेकर गार्गी बताती हैं कि उनके स्कूल ने लगातार ऑनलाइन क्लासेस चलाईं। पूरी तरह सपोर्ट किया। क्लासेस का शेड्यूल भी रेगुलर रहा। अक्सर स्टूड्ेंट्स के मन में आने वाले सवाल कितने घंटे पढ़ाई की जाए के जवाब में कहा कि जब मन होता था, तब ही पढ़ाई करती थी। किसी प्रकार का कोई स्ट्रेस नहीं लिया, बस फोकस किया। गार्गी बताती हैं कि उनकी इस कामयाबी में माता-पिता व शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

पैरेट्स का रहा सहयोग
गार्गी बताती हैैं कि बताया कि उनके पिता हृद्येश कुमार चंडीगढ में केमिकल इंजीनियर हैं। मां चित्रा गंगवार सरकारी टीचर हैैं। उन्होंने व्यस्त शेड्यूल के बाद भी उनका स्टडी में पूरा सपोर्ट किया। गार्गी के पैरेंट्स का कहना है कि वह पढ़ाई के प्रति काफी गंभीर हैैं। सेल्फ स्टडी पर ज्यादा फोकस करती हैैं। गार्गी ने अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में 80-80 अंक प्राप्त किए हैं। साथ ही इनको सभी विषयों में 20-20 अंक प्रैक्टिकल में मिले हैं। इस तरह से गार्गी ने 500 में 500 अंक हासिल कर लिए। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे दिन उनके पास बधाई देने वालों के संदेश आते रहे। गार्गी की इस उपलब्धि को स्कूल में गाजे-बाजे के साथ डांस कर सेलिब्रेट किया गया। टीचर्स से लेकर स्टूडेंट्स तक सभी थिरकते नजर आए। उनके पैरेंट्स का कहना है कि वे बहुत खुश हैैं कि बेटी ने नाम रोशन किया है। गार्गी की हॉबी म्यूजिक सुनना व रीडिंग है तथा सिवलि सर्विसेज में जाने का टारगेट सेट किया है।

Posted By: Inextlive