नाचते-गाते भक्तों ने बप्पा को किया अलविदा
- शहर में अनंत चतुर्दशी के मौके पर रही गणपति विसर्जन की धूम
- कई मंदिरों में स्थापित गणेश प्रतिमा का हुआ विसर्जन BAREILLY: गणेश चतुर्थी से शुरू हुआ गजानन की भक्ति का सिलसिला ग्यारवें दिन अनंत चतुर्दशी के मौके पर पूरी धूमधाम के साथ समाप्त हुआ। मंडे को पूरा दिन शहर की फिजाओं में बप्पा के जयकारे गूंजते रहे। जय गणेश देवा, गणपति बप्पा मोरया, मंगलमूर्ति मोरया का उद्घोष करते भक्त नाचते-गाते लंबोदर को अलविदा करने पहुंचे। शहर की कई समितियों ने तो पूरे बैंड-बाजे के साथ रामगंगा पहुंचकर गणेश विसर्जन किया। वहीं सिटी के इलाकों के लोगों ने भी अपने घर में स्थापित बप्पा की प्रतिमा को मंडे को पूरे विधि विधान के साथ विसर्जित किया। सुबह से निकलने लगीं टोलियांमंडे को गणेश विसर्जन के लिए सुबह से ही गणपति की महाआरती के बाद श्रद्धालुओं की टोली निकलने लगी थी। गजानन के भजनों और गानों पर झूमते हुए भक्त पूरी मस्ती में नजर आए। कुछ ने खुद बप्पा का स्वरूप धारण कर रखा था। इस मौके पर गुलाल खेलने के साथ प्रसाद का वितरण भी किया गया। विसर्जन के आखिरी दिन रामगंगा घाट पर गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए होड़ लगी रही। इस मौके पर विसर्जन के लिए जाने वाली गणेश की विशाल प्रतिमाओं के साथ ही छोटी मूर्तियां भी आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।