तस्करों में सपा सभासद शाहिद उर्फ कल्लू भी शामिल जब्त की जाएगी संपत्ति गोतस्करों के तीन गिरोह भी किए निरुद्ध


फैक्ट एंड फिगर
स्मैक तस्करों पर कार्रवाई
14 मुकदमे कल्लू पर विभिन्न थानों में पंजीकृत
05 मुकदमे ड्रग माफिया रिफाकत के भाई इशाकत पर
04 मुकदमे नदीम उर्फ मुन्ना पर

गोतस्करों का रिकॉर्ड
03 गिरोह गैंगस्टर में निरुद्ध
्र्र09 तस्कर हैं इन गिरोहों में शामिल
26 मुकदमे गोतस्करी के हैं अलीम पर
05 मुकदमे सैफ उर्फ सोनू पर
08 मुकदमे रहीस पर गोवध एक्ट और एनडीपीएस के

बरेली(ब्यूरो)। शासन की मंशा पर खरा उतरते हुए पुलिस प्रशासन लगातार तस्करों पर शिकंजा कसने में लगा हुआ है। बुधवार को सोनू कालिया के मकान को ध्वस्त करने के बाद शुक्रवार को सपा सभासद शाहिद उर्फ कल्लू समेत तीन स्मैक तस्करों पर गुरुवार को गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने शाहिद उर्फ कल्लू, ड्रग माफिया रिफाकत के भाई इशाकत के साथ नदीम उर्फ मुन्ना के विरुद्ध गैंगस्टर का मुकदमा पंजीकृत किया है। गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के तहत अब इन तस्करों की संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी। इसके अलावा गोतस्करों के तीन गिरोह भी निरुद्ध किए गए हैं।

तस्कर पत्नी भी वांछित
फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के अंसारी मोहल्ले का रहने वाला शाहिद उर्फ कल्लू को बीते वर्ष मीरगंज पुलिस ने स्मैक की खेप के साथ गिरफ्तार किया था। तस्कर की पत्नी इमराना भी स्मैक तस्करी के कई मुकदमे में वांछित हैं। वह फरार चल रही है। कल्लू पर मादक पदार्थों की तस्करी, हत्या का प्रयास, आबकारी अधिनियम, आम्र्स एक्ट, गुंडा एक्ट समेत जिले के अलग-अलग थानों में कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं। तस्कर नदीम उर्फ मुन्ना भी अंसारी मोहल्ले का ही रहने वाला है। उस पर उत्तराखंड के रामनगर के साथ मीरगंज व फतेहगंज पश्चिमी थाने में मादक पदार्थों की तस्करी के चार मुकदमे दर्ज हैं। इधर, कस्बे का ही रहने वाला ड्रग माफिया रिफाकत का भाई इशाकत पर फतेहगंज पश्चिमी व बारादरी थाने में एनडीपीएस, आम्र्स एक्ट व जुआ अधिनियम में पांच मुकदमे दर्ज हैं। शाहिद उर्फ कल्लू व इशाकत वर्तमान में सलाखों के पीछे है, जबकि नदीम उर्फ मुन्ना जमानत पर बाहर है। पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है।

गो-तस्करों के तीन गिरोह निरुद्ध
स्मैक तस्करों के साथ पुलिस ने गो-तस्करों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गो-तस्करी के 26 मुकदमों वाले आरोपित अलीम निवासी मोहल्ला शेखूपुरा बहेड़ी के साथ मुकदमे में उसके भाई रहीश मियां, उसके नौ साथियों समेत तीन गिरोह को गैंगस्टर में निरुद्ध किया है। अलीम के गिरोह में उसके भाई रहीश मियां, सैफ उर्फ सोनू, तस्लीम उर्फ कलुआ, मो। अहमद उर्फ बब्बू, आजम, यासीन, शानू उर्फ सुहेल, शाकिब, आसिफ व रिजवान उर्फ अद्दा का नाम शामिल है। सैफ उर्फ सोनू पर गोवध अधिनियम के पांच मुकदमे, रहीश मिया पर पशु क्रुरता, गोवध अधिनियम के साथ एनडीपीएस समेत आठ मुकदमे दर्ज हैं। प्रेमपाल निवासी सुकटिया याकूबगंज बहेड़ी व वहीद निवासी मुडिया नबी बक्श बहेड़ी पर भी गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया। गैंगस्टर में इन सभी तस्करों की संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

वर्जन
स्मैक तस्करों व गो-तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रहीं हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात

Posted By: Inextlive