13 हजार हिस्ट्रीशीटर में सिर्फ 2 हजार पर एक्शन
-स्टेट इलेक्शन कमिश्नर ने हिस्ट्रीशीटर्स पर एक्शन में ढिलाही पर जताई थी नाराजगी
-बरेली डिस्ट्रिक्ट में 1200 हिस्ट्रीशीटर में से 500 पर हुई कार्रवाई BAREILLY: अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए उनपर समय समय पर कार्रवाई भी होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। शायद यही वजह रही कि स्टेट इलेक्शन कमिश्नर एसके अग्रवाल ने पुलिस की वर्किंग पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने बरेली जोन की स्थिति भी अच्छी नहीं बताई थी। बरेली जोन की बात करें तो यहां पर 12,874 हिस्ट्रीशीटर हैं, जिनमें से सिर्फ 2024 पर ही पुलिस ने कार्रवाई की है। यही नहीं हिस्ट्रीशीट खोलने में भी पुलिस ढिलाही बरत रही है। सबसे ज्यादा हिस्ट्रीशीटर बरेली मेंबरेली जोन की बात करें तो 9 जिलों में से सबसे ज्यादा हिस्ट्रीशीटर बरेली जिले में हैं। यहां हिस्ट्रीशीटर्स की संख्या 2271 है। बरेली पुलिस ने 1 जनवरी से 30 अप्रैल तक कुल 511 हिस्ट्रीशीटर्स के खिलाफ एक्शन लिया है। इनमें से 15 पर गैंगस्टर, 21 पर आईपीसी, 25 पर गुंडा एक्ट और 450 के खिलाफ सीआरपीसी की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। स्टेट इलेक्शन कमिश्नर के निर्देश पर एसएसपी ने हिस्ट्रीशीटर्स की निगरानी के साथ-साथ नए बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोलने की बात कही है। इसके अलावा सबसे अच्छी कार्रवाई रामपुर में की गई है। यहां 1208 हिस्ट्रीशीटर्स में से 876 पर एक्शन लिया गया। सबसे कम एक्शन शाहजहांपुर में लिया गया है। यहां पर 1490 हिस्ट्रीशीटर्स में से सिर्फ 31 पर ही कार्रवाई की गई।
बरेली जोन में हिस्ट्रीशीटर व जिन पर हुआ एक्शन डिस्ट्रिक्ट हिस्ट्रीशीटर एक्शन बरेली 2271 511 शाहजहांपुर 1490 31 बदायूं 1970 171 पीलीभीत 993 72 मुरादाबाद 1519 58 बिजनौर 1513 177 अमरोहा 630 16 रामपुर 1208 876संभल 1240 112