Bareilly: 'थम सी गई जिंदगी इंतहा सी हो गई ये मंजर कब तक रहेगा अब तो दुआ ही है बाकी.' संडे रात से लागू कफ्र्यू और तनाव पूर्ण स्थिति ने अब लोगों को यह सीख दे दिया है कि ऐसे हालात से केवल बर्बादी ही मिलती है. हालात में सुधार की दुआ मांगने के लिए अब भगवान की पूजा और खुदा की इबादत में जुट गए हैं. ट्यूजडे को अमन चैन की कामना लेकर मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे और चर्च में लोगों ने शहर में अमन-चैन की दुआ मांगी.


अमन चैन के लिए प्रार्थना ट्यूजडे को सिकलापुर का मंजर कुछ और ही था। मंदिरों में बरेलियंस अमन और चैन की दुआ मांगने पहुंचे थे। खासकर महिलाएं सुबह से ही मंदिरों में बैठी रहीं। ढोल मंजीरे की धुन पर भगवान से बस यही प्रार्थना कर रहीं थीं कि हालात में सुधार हो। शहर में पहले सा अमन चैन कायम हो और हर तरफ प्रेम की गंगा बहे। कई महिलाओं ने उपवास भी किया था। महिलाओं ने बताया कि अब भगवान ही शहर के बिगड़े हालात को सही कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive