जिंदगी से खिलवाड़, दैट्स नॉट अ गुड आइडिया
बरेली (ब्यूरो)। कुतुबखाना फ्लाईओवर निर्माण के दौरान हाल में ही एक वर्कर की मौत हो गई थी। उसके बाद जिम्मेदारों द्वारा सेफ्टी को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए। समय बीतने के साथ, अब फिर से निर्माण के दौरान लापरवाही दिखना शुरू हो गई है। ट्यूजडे को क्रेन के हुक से मजदूर बिना किसी सेफ्टी के रोल उठा रहा था। ऐसे में जरा सी लापरवाही जीवन पर भारी पड़ सकती थी।
हादसे से नहीं लिया सबक
कुतुबखाना फ्लाईओवर पर कुछ समय पहले शटरिंग बांधने के दौरान पीलीभीत के पूरनपुर निवासी धनंजय नीचे गिर गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मामले में कमिश्नर ने जांच टीम भी गठित की थी। उसके बाद भी जिम्मेदार वकर्स की सेफ्टी को इग्नोर कर रहे हैैं। आए दिन इसको लेकर तरह-तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैैं। मंगलवार को कोतवाली गेट के सामने क्रेन से लोड उठाया जा रहा था। इस दौरान मजदूर ने सेफ्टी को लेकर कोई इंतजाम नहीं कर रखे थे। ऐसे में कभी हादसे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। यह आलम तब है जब कमिश्नर स्तर से गठित टीम अभी जांच कर रही है।
हो रहा नाला निर्माण
कुतुबखाना फ्लाईओïवर के नीचे जिला अस्पताल वाले हिस्से में सर्विस लेन का काम शुरू हो चुका है। फिलहाल नाला निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए ट्यूजडे को कोतवाली की ओर से रास्ता को बेरिकेड किया गया। इससे लोग पंजाबी मार्केट से होते हुए कोतवाली की ओर निकले। निर्माण के दौरान इस ओर से सफर करना खतरे से खाली नहीं है। यहां रोड खोदी गई है। नाला निर्माण भी किया जा रहा है। साथ ही बारिश में रास्ते में कीचड़ हो जाती है।
यह रास्ता अपनाएं
कोतवाली से जिला अस्पताल जाने वाले लोगों के लिए यह रास्ता जोखिम भरा है। इस रोड पर धूल, कीचड़, ऊबड़-खाबड़ राह की समस्या है। फिलहाल इसे अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। इसके ऑप्शन के रूप में लोग तरह-तरह के शॉर्टकट अपना रहे हैैं, जोकी खतरे से खाली नहीं है। इसमें लोग अस्पताल से इंद्रा मार्केट वाले रास्ते से गुजर रहे हैैं तो कोई बाइक को बैरिकेडिंग वाले रास्ते से निकालने में भी गुरेज नहीं कर रहा है। निर्माण स्थल पर पैदल और वाहन से गुजरने पर कभी भी हादसा हो सकता है। इसलिए जिला अस्पताल जाने वाले लोग जिला पंचायत रोड के सामने वाले रास्ते को अपना सकते हैैं। इसी रास्ते से अस्पताल में एंबुलेंस भी मरीज को लेकर आती हैं। यह कोतवाली वाले रास्ते की अपेक्षा सेफ है।
सर्विस लेन का भी काम शुरू हो चुका है। नाला निर्माण किया जा रहा है। फ्लाईओवर निर्माण की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। निर्माण करने वाली एजेंसी को चेतावनी दी गई है कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी न की जाए अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
-सुनील कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त