- बारादरी क्षेत्र में गंगापुर के एक मकान में हो रही सट्टे की खाईबाड़ी

- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने स्टिंग कर किया खाईबाड़ी का खुलासा

बरेली। शहर में जुए और सट्टे को लेकर लगातार हो रही कार्रवाई के बावजूद इसकी खाईबाड़ी बंद नहीं हो रही। शहर भर में कई जगह सटोरिये काउंटर लगाकर खुलेआम पुलिस की नाक के नीचे बोलियां लगवा रहे हैं। ऐसा नहीं कि पुलिस को इन गोरखधंधों की खबर नहीं, लेकिन आर्थिक फायदे के चलते इन अपराधियों से नजरें फेर ली जाती हैं। शहर में रोजाना लाखों रुपये की जुआरी नंबरों पर बोली लगाकर अपनी किस्मत आजमाते हैं। ऐसा ही एक खुलासा दैनिक जागरण आई नेक्सट की टीम ने स्टिंग करके किया। बारादरी क्षेत्र में गंगापुर इलाके के एक घर में पिछले काफी समय से एक युवक सट्टे की खाईबाड़ी करा रहा है। जिसकी शिकायतें लगातार मिल रही थीं। मामले की शिकायतें बारादरी पुलिस से भी की गईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

सटोरिये से बातचीत।

रिपोर्टर - भाई नंबर लगाना है।

युवक - यहां कोई नंबर नहीं लगता, कौन हो।

रिपोर्टर - अरे मुन्ना भैया ने भेजा है।

युवक - पहले बताते ना, अंदर आओ।

(मकान के जीने पर अंधेरे में बैठे युवक से बातचीत)

रिपोर्टर - 22, 26 और 29 नंबर लगा दो।

युवक - ठीक है, कितने के।

रिपोर्टर - साढे़ तीन सौ रुपये के, शाम वाली में लगाना।

युवक - ठीक है, जल्दी निकल अब।

रिपोर्टर - क्यूं कोई टेंशन है क्या।

युवक - हां, कोई लगातार शिकायत कर रहा है।

रिपोर्टर - ठीक है, बाकी फोन पर पूछता हूं

सीढि़यों पर लगता है काउंटर

बारादरी क्षेत्र के गंगापुर इलाके में रहने वाला एक युवक जोकि पलटा के नाम से जाना जाता है। उसके घर में खुलेआम सट्टे की खाईबाड़ी की जाती है। स्िटग में सामने आया कि पलटा के लिए काम करने वाला एक युवक मकान के जीने पर बैठकर लोगों के नंबर लिखता है और रुपये लेता है। वहीं एक रजिस्टर में सबके नंबर नोट किए जाते हैं। आसपास कुछ लोगों से बातचीत करने में सामने आया कि सटोरिये के कुछ गुर्गे आसपास टहलते रहते हैं, जोकि पुलिस देखते ही युवक को आगाह कर देते हैं। ऐसे में जीने पर बैठा युवक तुरंत ही रजिस्टर और रुपये लेकर ऊपर दौड़ पड़ता है और फिर पड़ोस की छत पर कूदकर भाग निकलता है। लोगों के मुताबिक सट्टे के चलते यहां सुबह शाम शराबियों व अन्य अराजक लोगों का मजमा लगा रहता है, जिससे उनकी सुरक्षा में भी सेंध लगने की डर रहता है। कई बार पुलिस से भी मामले की शिकायत की जा चुकी है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। लोगों में इसे लेकर रोष है।

तीस हजार में छोड़ दिया सटोरिया

इलाके में ही रहने वाले एक युवक ने बताया कि सटोरिये पलटा को बारादरी पुलिस ने करीब दो हफ्ते पहले इज्जतनगर क्षेत्र में मिनी बाईपास स्थित एक होटल से दबोच लिया था। उसे थाने लाकर कुछ देर के लिए बैठाया भी गया। लेकिन देर रात ही 30 हजार रुपये में साठगांठ कर उसे छोड़ दिया गया। इससे पहले भी कई बार बारादरी पुलिस इसे उठा चुकी है, लेकिन साठगांठ कर छोड़ देती है।

फेसबुक पर लोग डाल रहे पोस्ट

इलाके में कुछ और लोग भी खुलेआम पुलिस की नाक के नीचे सट्टे की खाईबाड़ी करते हैं। वहीं पुलिस द्वारा इन पर कार्रवाई ना होने से परेशान लोगों ने अब सोशल मीडिया पर इनकी हरकतों को शेयर करना शुरू कर दिया है। सैटरडे को गंगापुर के ही रहने वाले मोनू ने सट्टे की खाईबाड़ी और मादक पदार्थो की बिक्री करने वाले एक युवक का फोटो फेसबुक पर वायरल किया। उसी युवक ने इलाके में ही कच्ची शराब बेचने वाली एक महिला का भी फोटो डाला। साथ ही पुलिस से इनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

सभी थानों के प्रभारियों को जुआ और सट्टे के खिलाफ सख्ती करने के निर्देश दिए गए हैं। गंगापुर में हो रही सट्टे की खाईबाड़ी की जानकारी नहीं है। मामले में जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी

Posted By: Inextlive