Bareilly: गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया... गणेश चतुर्थी के मौके पर सिटी में पूरे दिन गणपति स्थापना की धूम मची रही. सिविल लाइंस के हनुमान मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा कोतवाली जिला अस्पताल कुतुबखाना आलमगिरी गंज मठ की चौकी साहू गोपीनाथ शहामतगंज मोर कोठी गंगापुर धर्मकांटा चौराहा से होती हुई टीबरीनाथ मंदिर पर समाप्त हुई. शोभायात्रा में शंकर-पार्वती की झांकी भी आकर्षण का केंद्र रही. शोभायात्रा जहां-जहां से गुजरी वहां पर लोगों ने छतों से पुष्पवर्षा भी की. शोभायात्रा के दौरान पुलिस व पीएसी की कड़ी सुरक्षा रही.
By: Inextlive
Updated Date: Thu, 20 Sep 2012 12:50 AM (IST)
शाम को महाआरतीसिविल लाइंस के हनुमान मंदिर में शाम क ो भगवान गणेश की महाभोग और महाआरती का आयोजन किया गया। इसके लिए एक क्विंटल 55 किलो का मोदक बनवाया गया था। आरती के बाद इसे ही भक्तों को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया। जहां-जहां गणपति की स्थापना की गई है, वहां शाम क ो भजन संध्या का आयोजन भी हुआ। गणपति के दर्शन के लिए भी देर शाम तक भक्तों की भीड़ लगी रही। यहां हुई मूर्ति स्थापनासिटी में गणेश चतुर्थी के मौके पर आलमगिरी गंज, सौदागरान, चौकी चौराहा, तपेश्वरनाथ मंदिर, चाहबाई, लक्ष्मीनारायण मंदिर कटरा मानराय
Posted By: Inextlive