- कोटे के अकॉर्डिग नहीं मिल रही गैस

- 60 फीसदी ही हो रही गैस की सप्लाई

BAREILLY: शहरवासियों को इस साल में बारह सिलेंडर मिलना नामुमकिन लग रहा है। इसके पीछे एलपीजी कंपनीज ही जिम्मेदार हैं क्योंकि डिस्ट्रिब्यूटर को कोटे के अकॉर्डिग गैस की सप्लाई ही नहीं की जा रही है। मांग के हिसाब से सिर्फ म्0 परसेंट गैस मिल रही है। यही वजह है कि डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिसर डिस्ट्रिब्यूटर पर दबाव नहीं बना पा रहे हैं। लिहाजा उन्होंने गैस कंपनियों को कोटा बढ़ाने के लिए निर्देश दिए है।

डिस्ट्रिब्यूटर को पुराना कोटा

सेंट्रल गवर्नमेंट ने इलेक्शन से पहले कंज्यूमर्स को बारह सिलेंडर की सौगात दी थी। यह घोषणा कागजों में तो लागू हो गई लेकिन कंज्यूमर्स को 9 के बजाय बारह सिलेंडर मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। दरअसल सेंट्रल गवर्नमेंट ने सिलेंडर का कोटा तो बढ़ा दिया लेकिन कंपनियों ने डिस्ट्रिब्यूटर का गैस कोटा नहीं बढ़ाया। कोटा पुराना ही मिल रहा है। इस बात का खुलासा गैस की किल्लत होने पर सामने आया।

Posted By: Inextlive