Bareilly: इंजीनियरिंग और मैनजमेंट के स्टूडेंट्स ने विभिन्न स्पोट्र्स एक्टिविटीज में अपना दमखम दिखाया. फ्यूचर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में फ्यूचर ओलम्पिक 2012 की शुरुआत की गई.


दिन भर चले स्पोट्र्स कॉम्पिटिशन में क्रिकेट, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कैरम, वॉलीबाल, एथलैटिक्स, लांग जम्प, शतरंज समेत अन्य मैच ऑर्गनाइज किए गए। मैकेनिकल के स्टूडेंट्स कुशाग्र शर्मा अपने साथी विवेक, यीशू और पवन के साथ मशाल लेकर ग्राउंड पर दौड़े और राजेश कुमार जौली और मुकेश गुप्ता द्वारा मशाल प्रज्जवलित करवाई। इससे पहले दो दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उदघाटन जीआरएम के एमडी राजेश अग्रवाल, चेयरमैन मुकेश गुप्ता, एमडी प्रमोद राणा, डायरेक्टर डॉ। वीपी के बंसल, डायरेक्टर एकेडमिक्स डॉ। स्वतंत्र कुमार, डिप्टी डायरेक्टर ई हेमंत यादव और असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ। पंकज अग्रवाल ने बलून और कबूतर छोड़कर किया। सभी स्पोट्र्स इंवेंट के फाइनल मैच सैटरडे को खेले जाएंगे।

Posted By: Inextlive