Bareilly: दीपावली के दौरान लोगों को खुशियां मनाने के साथ ही सिक्योरिटी को लेकर भी अलर्ट रहने की जरूरत है. चाहे आग लगने की घटनाओं से निपटने के इंतजामों की बात करें या फिर रेलवे स्टेशन व रोडवेज बस अड्डे की सिक्योरिटी की सभी नाकाफी ही दिख रहे हैं. हेल्थ डिपार्टमेंट भी पूरी तरह से तैयार नहीं है. फिर भी सभी डिपार्टमेंट अपनी तैयारियों के पूरे होने के दावे कर रहे हैं लेकिन हकीकत कुछ और ही है. 45 लाख की आबादी पर स्टाफ व संसाधनों की कमी सिक्योरिटी इंतजामों की सच्चाई बयां कर रही है.


जंक्शन पर CCTV camera भी खराब बरेली रेलवे जंक्शन की सिक्योरिटी इंतजाम न के बराबर है.  यहां मेन गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया था जो कई महीनों से खराब पड़ा है। खराब होने की वजह से इसे साइड में रख दिया गया है। वहीं दो साल पहले यहां जीआरपी की तरफ से एक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था जो फिलहाल खराब है। कैमरा ठीक होने के लिए लखनऊ भेजा गया है। आरपीएफ की मानें तो जंक्शन की सिक्योरिटी में दो जवानों की ड्यूटी लगाई जाती है।मेटल डिटेक्टर के न होने से कोई भी कुछ भी लेकर जंक्शन में कर जाता है प्रवेशइलाज में हो सकती है दिक्कत


दीपावली के दौरान पटाखों से लोगों के जलने की संख्या भी बढ़ जाती है और कैजुएलिटी होने की संभावना भी रहती है। अगर कोई बड़ा हादसा आग की वजह से होता है तो शहर के इकलौते सरकारी हॉस्पिटल में इससे निपटने के पर्याप्त इंतजाम नहीं है। यहां पर बर्न वार्ड में मात्र 10 ही बेड हैं जिसमें पूरे डिस्ट्रिक्ट के बर्न पेशेंट आने की वजह से यह हमेशा फुल ही रहता है। ऐसे में लोगों का दीपावली के दौरान अलर्ट रहना ही ज्यादा अच्छा होगा।

सिक्योरिटी न होने से बस अड़डा भी असुरक्षित

फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां भी हैं कमदीपावली पर पटाखे जलाने से आग लगने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में कई बार एक ही साथ कई जगहों से आग लगने की खबरे फायर डिपार्टमेंट में पहुंचती है। ऐसी स्थिति में फायर ब्रिगेड की टीम एक साथ घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाती है। इसकी मुख्य वजह सिटी में फायर स्टाफ व गाडिय़ों की भारी कमी होना है। साथ ही इन गाडिय़ों को पटाखा मार्केट में लगाया जाना है। इस पर चीफ फायर ऑफिसर विवेक शर्मा का कहना है कि मौजूद गाडिय़ों व मेन पावर से ही आग बुझाने का काम किया जाएगा। लोगों को दीपावली के दौरान जागरूक किया जाएगा।शहर के हालात को देखते हुए दीपावली पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। अभी से सभी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित कर दी गई है। धनतेरस से लेकर भैया दूज तक हर जगह पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।-शिव सागर सिंह, एसपी सिटी त्यौहारों पर ज्यादा अलर्ट रहना पड़ता है। जीआरपी के साथ प्लेटफॉर्म पर रोजाना सुबह-शाम चेकिंग की जा रही है लेकिन स्टाफ की कमी के चलते जितना बन पा रहा है उतना ही काम किया जा रहा है।
-शंकर सिंह, आरपीएफ थाना प्रभारी

Posted By: Inextlive