बसंत कनेक्शन में लगी मस्ती की पाठशाला
- गांधी उद्यान में जागरण के बसंत कनेक्शन में उमड़े शहरवासी।
- बच्चों से लेकर उम्रदराज तक सबने फिटनेस और फन का लिया लुत्फ गांधी उद्यान में जागरण के बसंत कनेक्शन में उमड़े शहरवासी। - बच्चों से लेकर उम्रदराज तक सबने फिटनेस और फन का लिया लुत्फBAREILLY: BAREILLY: बसंत कनेक्शन में संडे को शहरवासियों ने जमकर धूम मचाई। कड़ाके की ठंड को फन और फिटनेस से लबरेज लोगों ने पल भर में दूर भगा दिया। हर संडे अपने अलग अंदाज में जागरण कनेक्शन लोगों को फुलटू मस्ती का मौका दे रहा है। साथ ही लोगों को एक ऐसा प्लेटफार्म भी मिला जहां वह अपने हुनर को न केवल प्रजेंट कर रहे हैं, बल्कि उसे तराश भी रहे हैं। लोगों को मस्ती करने के साथ हेल्दी रहने के टिप्स भी मिल रहे हैं। ऐसे में बसंत कनेक्शन ने संडे को और भी मजेदार बना दिया। बसंत कनेक्शन में पहुंचे लोगों ने विभिन्न एक्टिविटी को जमकर एंज्वॉय किया। मस्ती की पाठशाला के साथ सेहत की क्लास भी अटेंड की। दैनिक जागरण और आई नेक्स्ट मस्ती के इस कनेक्शन के साथ नेक्स्ट संडे भी आपके साथ रहेगा। तो इंतजार किस बात का। आप भी हमारे साथ जुड़कर संडे को बना सकते हैं फन डे।
रंगारंग रहा माहौलसंडे सुबह गांधी उद्यान में दैनिक जागरण और आई नेक्स्ट द्वारा आयोजित बसंत कनेक्शन में शिरकत करने आए लोगों ने साबित कर दिया है कि मुस्कुराहट के साथ जीना ही जिंदादिली का नाम है। घना कोहरा और सर्दी का सितम भी बसंत कनेक्शन में पहुंचे लोगों के जोश के आगे हार गया। जागरण परिवार की ओर से आयोजित प्लेटफॉर्म पर स्वस्थ जीवनशैली में जीने के टिप्स और अन्य मौज मस्ती के इंतजाम को बच्चों, बुजुर्गो और सभी ने जमकर इस्तेमाल किया, जिससे संडे फन डे बन गया।
एक्सपर्ट से सीखे टिप्स बसंत कनेक्शन में लोगों को एक्सपर्ट्स ने एक्सरसाइज, योगा, एथलेटिक्स, स्केटिंग और ताइक्वांडों के हुनर सिखाए। एक्सपर्ट टीमों के साथ मौजूद रहे। शहरवासियों ने च्वॉइस के अनुसार गेम्स और एक्सरसाइज का लुत्फ लिया। रोलर स्केटिंग पर बच्चों ने बेहतरीन करतब दिखाए। बचपन के सुनहरे दिन याद आएकार्टून का क्रेज बसंत कनेक्शन में भी हिट रहा। अक्सर कार्टून कैरेक्टर से बच्चों को दूर करने वाले पेरेंट्स खुद कार्टून कैरेक्टर छोटा भीम, हल्क, बैटमैन के कटआउट्स पर एक से बढ़कर एक पोज देते नजर आए। ऐसे में लोगों को अपने बचपन के सुनहरे दिन भी याद आ गए। उन्होंने सुनहरी यादों को तरोताजा करने के मौके का जमकर फायदा भी उठाया। कोई कैरम में क्वीन के लिए संघर्ष कर रहा था तो कोई शतरंज की चाल में राजा को बचाने की जद्दोजहद करते नजर आए।
गेम्स ने भर दी एनर्जी बसंत कनेक्शन के क्रेज में ज्यादातर लोग फैमिली संग मौजूद रहे। इसमें भानू बच्चों के संग तो दूसरी ओर अक्षत और सीटू चाचा के साथ मौजूद रहे। कैरम पर हाथ आजमाते हुए आदित्य ने कहा कि काफी दिनों बाद जमकर मस्ती का मौका मिला। साथ ही उनके प्रतिद्वंद्वी भानू ने कहा कि कैरम उनका फेवरेट गेम है। घर पर खेलने पर डांट पड़ती है, लेकिन यहां वह आजाद है। शतरंज की चाल में खोये अक्षत ने बताया कि यहां पर उन्हें दिल खोलकर हंसने और खिलखिलाने संग एक्सरसाइज और गेम्स को जी भरकर एंज्वॉय करने का मौका मिला है। ध्यान की सीखी बारिकीएक्टिविटी के दौरान उम्रदराज और यूथ ने योगा के गुर सीखे। उन्होंने ट्रेनर के साथ प्रैक्टिस के दौरान सबसे पहले वार्मअप किया। इसके बाद योग गुरु ने ध्यान के तरीकों के बारे में अवगत कराया। योग गुरु संजीव ठाकुर ने ध्यान की मुद्राओं, मन को शांत और उस पर विजय पाने के बारे में लोगों को जानकारी दी। रोजमर्रा के कामों के साथ त्राटक योग से सेहत और मानसिक परिस्थितियों को काबू में करने की सलाह दी।
बॉडी को किया वार्म बसंत कनेक्शन में फिटनेस समेत सिक्योरिटी का भी पूरा ध्यान रखा गया। इसके लिए ताइक्वांडो और जिम का भी इंतजाम किया गया था। ओपन जिम में शहरवासियों ने एनर्जी जिम वर्ल्ड के जिम ट्रेनर पवन कुमार रस्तोगी के दिशा निर्देशन में वेट लिफ्टिंग से लेकर साइक्लिंग पर खूब पसीने बहाए। वहीं बरेली ताइक्वांडो एकेडमी के ट्रेनर हरीश पाल की क्लॉस में सेल्फ डिफेंस के गुर सीखे। ताइक्वांडों में किक कॉम्पिटीशन हुए जिसमें अंकित सिंह राठौर ने एक मिनट में करीब सौ से ज्यादा किक लगाकर विनर बने। कलाकारों को िमला एक मंचशहर के कलाकारों को बरेली कनेक्शन में अनूठा मंच मिल गया है। जहां वे अपनी प्रतिभा को प्रजेंट कर रहे हैं। राजन म्यूजिकल के बैंड पर लोगों ने सिंगिंग, मिमिक्री व अन्य हुनर को प्रस्तुत कर जमकर तालियां बटोरीं। इसमें गुलाबराय मांटेसरी स्कूल के स्टूडेंट्स ने अपने बैंड के साथ मौजूद रहे। उन्होंने 'तो फिर आओ' सुनो न संगमरमर व अन्य बेहतरीन गानों से मौजूद लोगों का मन मोल लिया। तो दूसरी ओर इंवर्टिस यूनिवर्सिटी के मॉस कॉम के स्टूडेंट्स को कॉलेज से मिले एसाइनमेंट में इवेंट कवरेज के गुर सीखे। इस मौके पर करीब ख्0 स्टूडेंट्स मौजूद रहे। उन्होंने प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के जरिए बसंत कनेक्शन की कवरेज की।