- गांधी उद्यान में जागरण के बरेली कनेक्शन में उमड़े शहरवासी।

- सभी एजग्रुप के लोगों ने अटेंड की मस्ती की पाठशाला

- देशभक्ति के जज्बे की बही बयार, वंदेमातरम का गूंजा तराना

BAREILLY:

पिछली बार की तरह इस संडे को भी लोगों ने बरेली कनेक्शन में जमकर मौज मस्ती की। लेकिन इस बार लोग देश भक्ति के रंग में नजर आए। सभी पर ख्म् जनवरी का खुमार छाया हुआ था। जागरण और आईनेक्स्ट बरेली कनेक्शन के जरिए जहां एक ओर लोग फन और फिटनेस का लुत्फ दिया बल्कि उनके हुनर को भी तराश रहा है। एक ऐसा मंच जो लोगों की प्रतिभाओं को भी संवार रहा है। 'घर से निकलते ही और कुछ ही दूर चलने पर जब एंज्वॉयमेंट के सभी फंडे मिल जाएं तो संडे का फन डे बनना तय है। शहरवासियों ने आयोजित एक्टिविटी पर फुलटू एंज्वॉय किया। भारी संख्या में मौजूद लोगों ने मस्ती की पाठशाला के साथ सेहत की क्लास भी अटेंड की। बता दें कि अब आपका दैनिक जागरण और आईनेक्स्ट मस्ती के इस कनेक्शन को हर संडे जारी रखेगा। तो इंतजार किस बात का हमारे साथ नेक्स्ट संडे को बनाइए फन डे।

माहौल में घुली रही मस्ती

कड़ाके की ठंड सह रहे शहरवासियों पर आयोजित कार्यक्रमों का रंग कुछ यूं चढ़ा की ठंड पल भर में ही उड़नछू हो गई। आउटडोर गेम्स में जमकर कांपीटीशन में दम आजमाने के बाद पार्टीसिपेंट्स के माथे से पसीना टपकने लगा। बरेली कनेक्शन एक्टिविटी लोगों को सिखा रहा है कि जिंदगी जिंदादिली का नाम है। संडे को घने कोहरे का कहर और शीतलहर का सितम लोगों के जोश और जज्बे के आगे औंधे मुंह गिर पड़ा। मौजूद लोगों का भी मानना है कि बरेली कनेक्शन के माध्यम से जागरण ने शहर के लोगों को एक ऐसा प्लेटफॉर्म अवेलबल कराया है, जहां स्वस्थ जीवनशैली के टिप्स और मौज मस्ती का पूरा पैकेज मिल रहा है। और जिसका नशा हर किसी पर छा रहा है। इसमें उम्र के सभी पड़ाव यानि कि बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी मस्ती के माहौल को एंज्वॉय करते रहे। और इन्होंने ही बना दिया संडे को फन डे।

सुझाए हेल्दी टिप्स

जागरण की ओर से आयोजित बरेली कनेक्शन में लोगों ने एक्सपर्ट से हेल्दी रहने कि टिप्स की बारीकी से जानकारी हासिल की। एक्सप‌र्ट्स ने लोगों को जिम एक्सरसाइज, योग, एथलेटिक्स, स्केटिंग के हुनर सिखाए। इसमें एनर्जी जिम एंड फिटनेस के पवन कुमार ने लोगों को जिम ट्रेनिंग दी। वहीं, योगा, स्केटिंग के बेसिक्स से भी लोग रूबरू हुए। इसके अलावा इंडोर गेम्स में कैरम, शतरंज और आउटडोर गेम्स में वालीवाल, फुटबाल, और बैडमिंटन और रोलर स्केटिंग पर बच्चों ने बेहतरीन करतब दिखाए। साथ ही एसआर इंटरनेशनल की ओर से एकता की मशाल जलाकर आपसी भाईचारे का संदेश दिया।

देशभक्ति की बही बयार

आयोजित बरेली कनेक्शन कार्यक्रम में देशभक्ति की बयार बही। स्टूडेंट्स ने तिरंगे से एकता की अलख जगाई। तो दूसरी ओर कुछ लोग भी तिरंगे की कैप और ड्रेस में कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे। राजन म्यूजिकल के मंच पर एसआर इंटरनेशनल के ने 'वंदे मातरम' और 'गणपति बप्पा मोरया' गीतों से देश में सौहार्द की अलख जगाई।

उतर आया बचपन

बरेली कनेक्शन में पहुंचे उम्रदराज लोगों को अपने बचपन की यादों में खोए रहे। और उन्हीं सुनहरी यादों को संजोकर कैरम में क्वीन के लिए और शतरंज में राजा को बचाने का प्रयास करते दिखे। इसके अलावा कार्टून कैरेक्टर्स छोटा भीम, हल्क, बैटमैन और बॉडी बिल्डर के कटआउट्स पर पोज देते हुए फोटो खिंचवाई। बरेली कनेक्शन के क्रेज में ज्यादातर लोग फैमिली संग मौजूद रहे।

गेम्स में दिखाया दम

प्रोग्राम में शहरवासियों ने कई गेम्स को जमकर एंज्वॉय किया। स्केटिंग, स्केट बोर्ड, क्रिकेट, बैडमिंटन, कैरम, चेस, फुटबाल और वॉलीबाल जैसे गेम्स के लिए एक ऐसी जगह अवेलबल कराई गई थी। क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग सभी एक प्लेटफार्म पर आकर अपने अंदर एक नई उर्जा को महसूस करते दिखे।

योग से सीखा फिट रहने के हुनर

एक्टिविटी के दौरान सभी एजग्रुप के लोगों ने ने योगासन के तरीके सीखे। शुरुआत वॉर्मअप की प्रैक्टिस से हुई। जिसमें योग गुरू संजीव ठाकुर ने सूर्य नमस्कार, अनुलोम विलोम समेत योग के कई आसनों के बारे में लोगों को जानकारी दी। उन्होंने लोगों को स्वस्थ जीवनशैली के लिए योग के महत्व पर प्रकाश डाला।

कलाकारों को मिला एक मंच

प्रोग्राम हिडन टैलेंट को उभारने का काम भी बखूबी कर रहा है। डांसिंग, कॉमेडी, सिंगिंग, मिमिक्री का जिसमें हुनर था, मंच पाकर खुशी से चहक उठा। राजन विनायक के राजन म्यूजिकल बैंड पार्टी के प्लेटफार्म पर पिता हर्ष सक्सेना के साथ मौजूद सेकंड क्लास की दिव्यांशी ने बेबी डाल सांग पर बेहतरीन परफार्मेस दी। सिद्धार्थ नेगी ने 'ऊ ला ला' गीत को लड़के और लड़की दोनों ही आवाजों में गाकर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। वहीं, अन्य लोगों की ओर से प्रजेंट किए गए गीत ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ ही बच्चों की ओर से प्रजेंट शेरो शायरी का भी लोगों ने तालियों से स्वागत किया। दूसरी ओर एसआर इंटरनेशनल के बैंड ग्रुप पर स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक तराने छेड़े।

Posted By: Inextlive