गांधी उद्यान में सजी फन और फिटनेस की पाठशाला
- गांधी उद्यान में जागरण के बरेली कनेक्शन में उमड़े शहरवासी।
- बच्चों से लेकर उम्रदराज तक सभी ने किया खूब फन - हेल्थ टिप्स के साथ हुई मस्ती की पाठशाला।हंसते खिलखिलाते चेहरे के साथ मस्ती में लोग कुछ यूं गुम हुए कि ठंड में भी बदन से पसीना टपकता नजर आया। संडे को सुबह गांधी उद्यान में दैनिक जागरण की ओर से आयोजित बरेली कनेक्शन एक्टिविटी में पहुंचे लोगों ने ये साबित कर दिया है कि जिंदगी जिंदादिली का नाम है। घना कोहरा और सर्दी का सितम शहरवासियों के जोश जज्बे के आगे आखिरकार हार गया। जागरण ने बरेली कनेक्शन के माध्यम से शहर के लोगों को एक ऐसा प्लेटफॉर्म अवेलबल कराया, जहां उनको स्वस्थ जीवनशैली में जीने के टिप्स समेत बल्कि मौज मस्ती का पूरा पैकेज भी मिला। जिसका हर किसी ने पूरा लुत्फ लिया। जिसमें बच्चे, बुजुर्ग और जवान सभी मस्ती के सागर में हिलोरें लेते नजर आए। जिससे संडे फुल टू मस्ती का फन डे बन गया।
BAREILLY:हेल्दी लाइफ जीने की कला जो इंसान सीख गया, वो जिंदगी की हर जंग पार करना सीख जाता है। संडे को जागरण की ओर से बरेली कनेक्शन के माध्यम से लोगों को एक ऐसा प्लेटफॉर्म मिला, जहां लोगों को फन, फिटनेस के साथ हेल्दी रहने के टिप्स मिले। संडे को 'घर से निकलते ही और कुछ दूर चलते ही' शहरवासियों को मस्ती और सेहत का सारा इंतजाम मिल गया। तो इस मौके पर आयोजित एक्टिविटी को लोगों ने फुल टू एंज्वॉय करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी। इसमें मस्ती की पाठशाला के साथ सेहत की क्लास भी हुई। जिसके बाद वूलेन वीयर्स में कैद लोगों की ठंड उड़न छू हो गई। बता दें कि अब आपका दैनिक जागरण और आईनेक्स्ट मस्ती के इस कनेक्शन को हर संडे आपके साथ रहेगा। तो इंतजार किस बात का हमारे साथ नेक्स्ट संडे को बनाइए फन डे।
सुझाए हेल्दी टिप्सबरेली कनेक्शन में लोगों को हेल्दी बनाने के लिए एक्सपर्ट्स मौजूद रहे। एक्सपर्ट्स ने लोगों को एक्सरसाइज, योगा, एथलेटिक्स, स्केटिंग और ताइक्वांडों के हुनर सिखाए। इस मौके पर सभी एक्सपर्ट अपनी टीमों के साथ मौजूद रहे। मौजूद लोगों ने भी अपनी च्वॉइस के अनुसार गेम्स और एक्सरसाइज को प्रिफर किया। इसमें पवन कुमार रस्तोगी ने जिम ट्रेनिंग, संजीव ठाकुर ने योगा, हरीश पाल ने एथलेटिक्स, स्टीव राइट ने स्केटिंग के बेसिक्स से लोगों का परिचय कराया। इसके अलावा इंडोर गेम्स में कैरम, शतरंज और आउटडोर गेम्स में वालीबाल, फुटबाल, और बैडमिंटन का भी लुत्फ लिया। इसके अलावा रोलर स्केटिंग पर बच्चों ने बेहतरीन करतब दिखाए।
बचपन के सुनहरे दिन याद आए बच्चों के मनपसंद कार्टून कैरेक्टर ऑर्गनाइज एक्टिविटी में बड़ों के भी फेवरेट बन गए। बरेली कनेक्शन में पहुंचे लोगों को अपने बचपन के सुनहरे दिन भी याद आ गए। उन्होंने सुनहरी यादों को तरोताजा करने के मौके का जमकर फायदा उठाया। उन्होंने कैरम में क्वीन के लिए तो दूसरी ओर शतरंज में राजा को बचाने में जद्दोजहद करते नजर आए। इसके अलावा कार्टून कैरेक्टर्स छोटा भीम, हल्क, बैटमैन के कटआउट्स पर एक से बढ़कर एक पोज देते हुए फोटो ख्ि1ांचवाई। नाती, पोते संग दादा और नाना बरेली कनेक्शन के क्रेज में ज्यादातर लोग फैमिली संग मौजूद रहे। इसमें देवदास अपने बच्चों के संग तो दूसरी ओर लव और करन अपने चाचा और नाना के साथ मौजूद रहे। कैरम पर हाथ आजमाते हुए लव ने कहा कि काफी दिनों बाद जमकर मस्ती का मौका मिला। साथ ही उनके प्रतिद्वंद्वी देवदास ने कहा कि काफी दिनों से उद्यान में टहलने आ रहे हैं। लेकिन यह पहला मौका है, जब दिल खोलकर हंसने और खिलखिलाने संग एक्सरसाइज और गेम्स का लुत्फ मिला है। गेम्स ने भर दी एक नई उर्जाजागरण बरेली कनेक्शन प्रोग्राम में शहरवासियों ने कई गेम्स को जमकर एंज्वॉय किया। स्केटिंग, स्केट बोर्ड, क्रिकेट, बैडमिंटन, कैरम, चेस, फुटबाल और वॉलीबाल जैसे गेम्स के लिए एक ऐसी जगह अवेलबल कराई गई, जहां पर लोगों को परिवार संग एंज्वॉय करने का भरपूर मौका मिला। क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग सभी एक प्लेटफार्म पर आकर अपने अंदर एक नई उर्जा को महसूस करते दिखे।
योग से सीखा फिट रहने के हुनर एक्टिविटी के दौरान बुजुर्ग ही नहीं यूथ ने भी योगा के गुर सीखे। उन्होंने ट्रेनर के साथ खूब प्रैक्टिस की। प्रैक्टिस के दौरान सबसे पहले लोगों ने वार्मअप किया। इसके बाद शुरू हुआ योग के आसनों का सिलसिला। जिसमें आदित्य नाथ योग संस्थान के योग गुरु संजीव राघव और भारतीय योग संस्थान के ट्रेनर रमेश चंद्र अग्रवाल ने सूर्य नमस्कार, अनुलोम विलोम समेत योग के कई आसनों के बारे में लोगों को जानकारी दी। उन्होंने लोगों को रोजमर्रा के काम-काज के साथ-साथ योग करके फिट रहने की सलाह दी। सेल्फ डिफेंस का भी मिला डोजबरेली कनेक्शन में फिटनेस समेत सिक्योरिटी का भी पूरा ध्यान रखा गया। इसके लिए ताइक्वांडो, कराटे क्लॉसेस से लेकर जिम का भी इंतजाम किया गया था। ओपेन जिम में शहरवासियों ने एनर्जी जिम के ट्रेनर पवन कुमार रस्तोगी के दिशा निर्देशन में वेट लिफ्टिंग से लेकर साइकलिंग पर खूब पसीने बहाए। वहीं दूसरी ओर ताइक्वांडो एसोसिएशन के ट्रेनर हरीश पाल की क्लॉस में सेल्फ डिफेंस के गुर बच्चों ने सीखें।
कलाकारों को िमला एक मंच प्रोग्राम में शहर के कलाकारों को एक अनूठा मंच दिया गया। जिनके अंदर डांसिंग, कॉमेडी, सिंगिंग, मिमिक्री या अन्य कोई हुनर था, वह मंच पाकर खुशी से चहक उठा। साहिबे आलम ने कुत्ते और भैंस की मिमिक्री कर लोगों को गुदगुदाया। तो दुष्यंत ने भी मिमिक्री के जरिए दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया। नेशनल एथलीट वैशाली सिंह ने अपनी सिंगिंग के जरिए लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। क्लास पांच की तसमी ने एक विलेन फिल्म का सांग 'जिसे जिंदगी ढूंढ़ रही है', नैना ने 'आज ब्लू है पानी-पानी', राजन विनायक ने 'गुलाबी आंखें जो तेरी देखी' गुनगुना कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं त्रिभुवन ने अपने शेर ओ शायरी से लोगों में जोश भर दिया। जलाई एकता की मशाल एक्टिविटी के दौरान नेशनल और इंटरनेशनल एथलेटिक के अंडर क्ब् और क्म् प्लेयर्स ने एकता की मशाल जलाकर मौजूद लोगों को एकता का संदेश दिया। एथलेटिक नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट वैशाली सिंह ने कहा कि मशाल सौहार्द, भाईचारा और सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए जलाई गई है। ताकि बरेली में हर संडे को उदित होते सूरज की हर किरण के साथ तमाम बुराइयों का नाश हो सके।