विवाद की आशंका पर पूर्ण विराम!
बरेली (ब्यूरो)। जोगी नवादा में संडे को विवाद की आशंका पर पूर्ण विराम लग गया। दरअसल कांवड़ यात्रा निकालने को लेकर संडे को अनुमति कैंसल होने के बाद मोहल्ले में कोई विवाद न हो, इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। यहां तक कि जोगी नवादा और चकमहमूद में पुलिस फोर्स ने नाकाबंदी कर दी। इतना ही नहीं मोहल्ले में आने-जाने वालों की भी रजिस्ट्रर पर एंट्री कराने के बाद जाने दिया गया। इसी बीच दोपहर में बुलडोजर पहुंच गया, इससे लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि बाद में पता चला कि जोगी नवादा मोहल्ले में गोवंश की मौत हो गई, उसको लेने के लिए बुलडोजर पहुंचा था। मृत गोवंश को लेने के बाद बुलडोजर वहां से चला गया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं पुलिस पूरे दिन गश्त करती अलर्ट नजर आई।
अफसर भी रहे अलर्ट
बीते दो संडे को लगातार हुए विवाद के बाद संडे पुलिस प्रशासन के लिए अहम था। जोगी नवादा क्षेत्र में किसी भी दशा में खुराफात न हो, इसके लिए पुलिस ने क्षेत्र के हर प्रवेश द्वार पर बैरिकेड लगा दिए। सिर्फ इतना रास्ता था कि जैसे-तैसे बाइक ही निकल सकती थी। कई प्वांइट्स पर बाइक निकलने का भी रास्ता नहीं छोड़ा गया। सुबह से ही हर किसी की नजर जोगी नवादा पर थी। एसपी सिटी राहुल भाटी, एडीएम सिटी डॉ। आरडी पांडेय, एसीएम प्रथम नहने राम, सीओ आशीष प्रताप ङ्क्षसह व बारादरी इंस्पेक्टर हिमांशु निगम फोर्स के साथ पैदल गश्त करते रहे।
इस दौरान बुलडोजर भी खड़ा रहा, जो चर्चा का विषय बना रहा। शांति व्यवस्था कायम रहने पर अफसरों ने राहत की सांस ली। एहतियात के तौर पर क्षेत्र में फोर्स तैनात है। मंडे को जलाभिषेक के बाद शाम से फोर्स कम करने की तैयारी है। अगले मंडे को लेकर सैटरडे से फिर से क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी जाएगी। पहले की तरह फोर्स भी तैनात कर दी जाएगी। आरोपित हर्ष शर्मा पहुंचा जेल
30 जुलाई को कांवडिय़ों के जत्थे के बीच पहुंचकर फायङ्क्षरग करने वाले आरोपित हर्ष शर्मा की निशानदेही पर पुलिस ने तमंचा बरामद कर लिया। दो कारतूस भी बरामद हुए। उसके बाद आरोपित को जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर बारादरी हिमांशु निगम ने बताया कि हर्ष शर्मा ने पूछताछ में दूसरे आरोपित आनंद वाल्मीकि के बारे में भी महत्वपूर्ण सुराग दिये हैं। टीमें उसकी तलाश में लगी हैं। जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
बवालियों पर अब कसेगा शिकंजा
जोगी नवादा में पुलिस की पहली प्राथमिकता शांति व्यवस्था कायम करना था। संडे को शांति व्यवस्था कायम होने के बाद अब बवालियों की तलाश तेज करने की तैयारी है। इसके लिए पुलिस 23 जुलाई व 30 जुलाई को हुए बवाल में शामिल आरोपितों की वीडियो फुटेज से पहचान कर रही है। पूरे मामले में अब तक पांच प्राथमिकी लिखी जा चुकी हैं जिसमे से चार प्राथमिकी पुलिस की ओर से व एक प्राथमिकी जत्थेदार डॉ। राकेश कश्यप के शिकायती पत्र पर लिखी गई थी।
जोगी नवादा में जितनी फोर्स लगाई गई हैं, छोटे पूरे जनपद में इतनी फोर्स होती है। ऐसे में हिंदू समुदाय के लोगो का कहना है कि उन्हें तो एक तरह से अघोषित जेल में डाल दिया गया है। ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है।
चार कंपनी लगी है पीएसी
जोगी नवादा में 4 कंपनी पीएसी, आरएएफ, सीआरपीएफ और पुलिस के जवान तैनात हैं। कई आईपीएस, पीपीएस, पीसीएस अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। बाहरी जिलों से भी फोर्स बुलाया गया है। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि अगर किसी ने खुराफात करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दो भाग में बांटा है एरिया
दो भागों में बांटा गया है। आउटर कॉर्डन और इनर कॉर्डन, आउटर कॉर्डन में जो लगभग 26 इंट्री और एग्जिट पॉइंट्स हैं उनको बैरिकेट किया गया है। जो इनर कॉर्डन है उनके छोटे छोटे रास्ते हैं उनको भी परमानेंट बैरिकेडिंग की गई है। सारी छतों पर रूट टॉप ड्यूटी लगा दी गई है, छोटे छोटे सेक्टर्स में उन मोहल्लों को बांटा गया है। कुल मिलाकर वहां पर हमारी 700 से 800 फोर्स तैनात है।
जोगी नवादा में शांति व्यवस्था कायम है। एहतियात के तौर पर क्षेत्र में फोर्स तैनात है। क्षेत्र की हर गतिविधि पर पुलिस बराबर नजर रखे है।
राहुल भाटी, एसपी सिटी