सेकेंड फेज के चुनाव के लिए जिले में शुरू होगा आज से नामांकन


(बरेली ब्यूरो)। नामाकंन को लेकर शहर में 21 से 31 जनवरी तक डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी। 21 से शुरू होकर 28 तक नामांकन होंगे, इसके बाद 29 को जांच व 31 को नाम वापसी होगी। लिहाजा, नामाकंन की प्रक्रिया पूर्ण होने तक 31 जनवरी तक शहर में डायवर्जन रहेगा। कलेक्ट्रेट में कार्यरत कर्मी व इमरजेंसी वाहनों को डायवर्जन से छूट रहेगी। डायवर्जन के लिए छह प्वाइंट चिह्नित किये गए हैं।

कर्मियों की ड्यूटी भी तय
एसपी ट्रैफिक राम मोहन ङ्क्षसह ने बताया कि 21 जनवरी से सेकेंड फेज के लिए बरेली जिले में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसके लिए शहर आने वाले भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। कलेक्ट्रेट तक कोई भी प्रत्याशी अपना वाहन कहां तक ले जा सकेगा इसके लिए पुलिस ने वैरियर लगा दिए है। वैरियर से आगे कोई भी प्रत्याशी वाहन नहीं ले सकेगा। इसके लिए सभी पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी निर्धारित की गई है। ताकि किसी प्रत्याशी को कोई असुविधा न हो।

यहां से होगा डायवर्जन

-सर्किट हाउस चौराहे से नेहरू युवा पार्क तिराहा वाया सीधे कैंट होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
- वापस कैंट से नेहरू युवा केंद्र पार्क तिराहा वाया सर्किट हाउस चौराहे होते हुए चौकी चौराहे से गंतव्य स्थान को जा सकेंगे।
-रेलवे स्टेशन से चौकी तिराहे वाया कैंट से बड़ा डाकखाना, सर्किट हाउस चौराहा, चौकी चौराहे होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।
-वापसी के लिए भी चौकी चौराहे से रेलवे स्टेशन, चौकी तिराहे से जाने वाले वाहन चौकी चौराहे से सर्किट हाउस चौराहा वाया बड़ा डाकखाना कैंट से होते हुए गुजर सकेंगे।
-चौकी चौराहे से दामोदर पार्क, चौपुला चौराहे, रेलवे स्टेशन, माल गोदाम रोड से रेलवे स्टेशन तिराहा होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे।
-वापसी के लिए रेलवे स्टेशन तिराहे से माल गोदाम रोड, चौपुला पुल, दामोदर दास पार्क, चौकी चौराहे होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे।
-डायवर्जन के लिए छह ड्यूटी प्वाइंट दामोदर पार्क, चौपुला चौराहा, सर्किट हाउस चौराहा, नेहरू युवा केंद्र पार्क तिराहा, जेल रोड तिराहा व स्टेशन चौकी तिराहा बनाए गए हैं।

फैक्ट एंड फिगर
21-जनवरी से शुरू हो रहा है नामाकंन
31-जनवरी तक चलेगी नामांकन की प्रक्रिया
6-प्वाइंट पर शहर में रहेगा रूट डायवर्जन

Posted By: Inextlive