पहले दिन छाए रहे आगरा, गाजियाबाद और इलाहाबाद के खिलाड़ी
सोब्तीज पब्लिक स्कूल में शुरू हुई फर्स्ट स्वर्गीय श्री हीरा सिंह सोबती मेमोरियल और 29वीं जूनियर स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप
BAREILLY: सोब्तीज पब्लिक स्कूल में फ्राइडे से शुरू हुई स्टेट लेवल की टेबल टेनिस चैंपियनशिप में कई डिस्ट्रिक्ट्स के प्लेयर्स के बीच घमासान शुरू हो चुका है। ख्7 जुलाई तक चलने वाली फर्स्ट स्वर्गीय श्री हीरा सिंह सोबती मेमोरियल और ख्9वीं जूनियर स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप में लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर, बरेली, आगरा, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ़, इलाहाबाद समेत कई डिस्ट्रिक्ट्स के प्लेयर्स पार्टिसिपेट कर रहे हैं। करीब ख्0 डिस्ट्रिक्ट्स के फ्00 प्लेयर्स पार्टिसिपेट कर रहे हैं। पहले दिन आगरा, गाजियाबाद और इलाहाबाद के प्लेयर्स छाए रहे। ब्वॉयज और गर्ल्स के डिफरेंट कैटेगरी के मैचेस हुए। चैंपियनशिप का रंगारंग आगाजचैंपियनशिप का इनॉग्रेशन नयनजीत सिंह सोबती ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद स्टूडेंट्स ने रंगारंग प्रोग्राम पेश कर माहौल को उत्साह से भर दिया। किंडरगार्टन के बच्चों ने अपनी एक्टिविटी व क्रिएटिविटी को प्रदर्शित कर सबका दिल जीत लिया। क्लास फर्स्ट व सेकेंड के बच्चे जहां परी, जोकर, डॉक्टर और आर्मी ऑफिसर की भमिका में थे तो क्लास थर्ड के स्टूडेंट्स ने योगा करके दिखाया। इसके अलावा क्लास म् से क्ख् तक के स्टूडेंट्स ने हिंदी, इंग्लिश, सोशल साइंस और साइंस की प्रदर्शनी लगाई। इस ऑकेजन पर स्कूल के चेयरमैन चरनपाल सिंह सोबती, डायरेक्टर अल्पना जोशी, डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोसिएशन के प्रेसीडेंट डॉ। वीपी श्रीवास्तव, सेक्रेट्री डॉ। दीपेंद्र कामथान समेत कई उपस्थित रहे।