-पुलिस ने अन्य स्टूडेंट्स से की पूछताछ

-पुलिस आरोपी स्टूडेंट हिमांशु की गिरफ्तारी के कर रही प्रयास

BAREILLY: बारादरी के नेशनल हायर सेकेंड्री स्कूल की कोचिंग में ग्याहरवीं के छात्र चंद्रभान उर्फ चंदन के मर्डर में नया मोड़ आ गया है। पुलिस की जांच में टीचर का कोई रोल नजर नहीं आ रहा है। पुलिस ने चंदन के साथ कोचिंग पढ़ने वाले साथियों के बयान लिए हैं। बयान से पता चला है कि चंदन का हिमांशु से झगड़ा हुआ था। झगड़े के दौरान ही हिमांशु ने चंदन का गला दबा दिया था जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद से हिमांशु अपने परिवार के साथ फरार चल रहा है। वहीं चंदन के गांव में मातम पसरा रहा।

म् स्टूडेंट पढ़ते हैं कोचिंग

चंदन मंडे को नेशनल कोचिंग में टीचर नईम अख्तर से ट्यूशन पढ़ने गया था। कोचिंग में सिर्फ म् स्टूडेंट ही पढ़ते हैं। चंदन के परिजनों ने टीचर पर मारपीट और गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने टीचर को हिरासत में भी ले लिया था। ट्यूजडे को इस मामले में पुलिस ने साथी स्टूडेंट्स को बुलाकर पूछताछ की।

हंसी-मजाक बदला झ्ागड़े में

स्टूडेंट्स के बयान के आधार पर पुलिस का कहना है कि हंसी मजाक के दौरान चंदन और हिमांशु का झगड़ा हो गया। चंदन ने हिमांशु को चांटा मार दिया। चांटा लगने से हिमांशु गुस्से में आ गया। उसने चंदन का गला पकड़ा और उसे पीछे धक्का देने लगा। पीछे एक ऊंचा चबूतरा बना हुआ था जिस पर उसका सिर टकराया। वहां मौजूद मनीष और दीपक ने किसी तरह से उसे हिमांशु के चुंगल से छुड़ाया। कुछ देर में ही चंदन बेहोश हो गया। तो वह अंदर से टीचर को बुलाकर ले आए। टीचर उसे तुरंत पास के आला हजरत हॉस्पिटल ले गए। यहां पर डॉक्टरों ने इलाज से इंकार कर दिया तो उसे रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दूसरे दिन भी नहीं मिला हिमांशु

पुलिस ट्यूजडे को भी हिमांशु के चंद्रगुप्तपुरम कॉलोनी बारादरी स्थित घर गई लेकिन वह नहीं मिला। उसके घर पर ताला लगा हुआ है और पूरा परिवार गायब है। इससे भी साफ है कि कहीं न कहीं हिमांशु का इस हत्या में कुछ रोल है।

नहीं रुक रहे आंसू

चंदन के परिजनों के साथ-साथ पूरा गांव गम में डूबा हुआ है। ट्यूजडे को चंदन के घर पर लोगों का आना-जाना लगा रहा। वहीं चंदन के परिजन उसकी मौत के लिए अकेले हिमांशु को जिम्मेदार ठहराने से संतुष्ट नहीं हैं। परिजनों का कहना है कि चंदन की हत्या कई लोगों ने मिलकर की होगी।

चंदन के साथी स्टूडेंट्स से बुलाकर पूछताछ की गई है, जिसमें हिमांशु का रोल निकलकर आ रहा है। हिमांशु की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उसकी गिरफ्तारी से पूरा केस खुलकर सामने आ जाएगा।

राजीव मल्होत्रा, एसपी सिटी बरेली

Posted By: Inextlive