-विरोध करने पर बदमाशों ने पीटा

-पहले टरकाया, बाद में दर्ज की रिपोर्ट

विशारतगंज : बेखौफ बदमाशों ने मझगवां-इस्माइलपुर मार्ग पर बाइक से घर जा रहे लोहा व्यापारी से तमंचे के बल पर बाइक, मोबाइल और पांच हजार रुपए लूट लिए। विरोध करने पर उसकी पिटाई भी कर दी। घायल व्यापारी को डिस्ट्रिक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

विरोध करने पर की पिटाई

थाना क्षेत्र के गांव बेहटा बुजुर्ग निवासी शमशेर खां पुत्र शेर खां पेशे से लोहा व्यापारी हैं। उनकी कस्बे के पुराना बाजार में दुकान एवं कारखाना है। फ्राइडे को वह व्यापार के सिलसिले में आंवला कस्बा गए थे। देर शाम वह बाइक घर लौट रहे थे। रास्ते में मझगवां- इस्माइलपुर मार्ग पर आधा दर्जन हथियार से लैस बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। आरोप है कि तमंचे के बल पर बदमाशों ने उनसे बाइक, पांच हजार रुपये और मोबाइल छीन लूट लिया। विरोध करने पर तमंचे की तमंचे की मुठिया से वार किया और मारपीटकर भाग निकले।

पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट

वह कार्रवाई के लिए थाने पहुंचे, लेकिन सुबह आने की बात कहकर पुलिस ने उन्हें टरका दिया। सैटरडे उनकी रिपोर्ट दर्ज हो सकी। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस बारे में थानाध्यक्ष सुजाउर रहीम ने बताया कि शमशेर घटना के समय शराब के नशे में थे। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

क्षेत्र में गिरोह सक्रिय

विशारतगंज : क्षेत्र में हथियार बंद लुटेरों का गिरोह सक्रिय है, जो आए दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है। एक महीने में लूट की तीन घटनाएं सामने आ चुकी हैं। महीना भर पहले मझगवां इस्माइलपुर मार्ग पर ही आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने कस्बा देवरनिया के वार्ड 6 निवासी अलीरजा व उसकी पत्‍ि‌न जैबुल निशा से लाखों का जेवर नकदी लूट ली थी। विरोध करने पर बदमाशों ने न केवल उनके साथ मारपीट की बल्कि उनके दो माह के बच्चे का गला घोंटने का भी प्रयास किया था। 22 दिसंबर की शाम अलीगंज आंवला मार्ग पर आधा दर्जन सशस्त्र बदमाशों ने तिगाईदत्त नगर निवासी रामभजन और उसकी पत्‍ि‌न पूनम से करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवर लूट लिए थे। अभी तक पीडि़त दंपति घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर काट रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कस्बा देवरनियां के दंपती के साथ हुई लूट का खुलासा हो चुका है।

Posted By: Inextlive