- फ्राइडे को 5 एमएम से अधिक हुई बारिश

- कम दबाव का क्षेत्र बनने से बादलों ने की बारिश

- नमी लेकर आ रही हैं बंगाल से उठने वाली हवाएं

BAREILLY:

कड़ाके की ठंड के बाद बारिश ने मौसम मिजाज बदल दिया है। फ्राइडे मॉर्निग से शुरू हुई रिमझिम बारिश ने बरसात का अहसास करा दिया। हालांकि दिन भर हुई बारिश के बाद भी ठंड में कुछ खास इजाफा नहीं हुआ। फ्राइडे को मैक्सिमम टेम्प्रेचर सामान्य से ब् प्वॉइंट कम क्भ्.म् और मिनिमम टेम्प्रेचर सामान्य से 7 प्वॉइंट अधिक क्ब्.म् डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वेदर एक्सपर्ट की मानें तो अगले ख्ब् घंटे बादल घिरे रहेंगे और इस बीच बारिश भी होगी। वहीं संडे कोहरा पड़ने की संभावना भी जताई।

भ् एमएम हुई बारिश

वेदर एक्सपर्ट डॉ। एचएस कुशवाहा ने बताया कि बारिश पूरे उत्तर भारत में हो रही है। फ्राइडे को भ् एमएम से अधिक बारिश हुई। अगले ख्ब् घंटे में और भ् एमएम और बारिश होने का अनुमान है। पिछले साल जनवरी की बात करें तो क्क्8 एमएम तक बारिश हुई थी। बारिश की मेन वजह बंगाल की खाड़ी से चलने वाली हवाएं हैं। बंगाल की खड़ी से उठने वाली ये हवाएं नमी लेकर आ रही हैं जो ओडि़सा, एमपी और आंध्र प्रदेश होते हुए यहां पहुंची है। कम दबाव का क्षेत्र बनने से बादल बने और बूंदाबांदी हुई।

पहाड़ों पर होगी बर्फबारी

क्भ् जनवरी के बाद वेस्टर्न डिस्टर्बेस के होने के आसार सबसे अधिक बन रहे हैं। इस दौरान पहाड़ों में बर्फबारी होने की संभावना वेदर एक्सपर्ट जता रहे हैं। पहाड़ों में बर्फबारी होने से मैदानी क्षेत्रों में गलन बढ़ेगी।

Posted By: Inextlive