ब्यूटीशियन के एटीएम से ठग ने की ऑनलाइन शॉपिंग
एटीएम ब्लॉक होने के नाम पर पूछा खाता नंबर और एटीएम पिन
31,000 की कर ली ऑनलाइन शॉपिंग Nawabganj : शहर की एक ब्यूटी पार्लर मालकिन के एटीएम से शातिर ने नकदी निकाल ली। जब संचालिका बैंक में खाता चेक कराने गई तो घटना का खुलासा हुआ। घटना की तहरीर थाना नवाबगंज में महिला देने पहुंची तो पुलिस ने बहाना बनाकर टरका दिया। बैंक अधिकारी बन की कॉलनगर के मुहल्ला काहरान निवासी हेमलता राठौर डॉ। गोपाल सरन वाली गली में ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। चार जून को उनके मोबाइल पर कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को बैंक ऑफ बड़ौदा का एक बड़ा अधिकारी बताते हुए कहा कि आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है। कार्ड का नवीनीकरण कराने के लिए अपना एटीएम नंबर व पिन नंबर बता दें, जिससे दूसरा एटीएम जारी कर सकें। साथ उनको हिदायत दी कि अपना मोबाइल आधे घंटे तक बंद रखें। ब्यूटीशिएन ने आनन-फानन में अपना एटीएम व खाता संख्या ठग को बता दिया। इसके बाद ठग ने उनके खाते से फ्क् हजार रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग कर ली। वेडनसडे को वह बैंक पहुंची तो उनके खाते से धनराशि गायब थी। ये देखते ही उनके होश उड़ गए। घटना की तहरीर देने वह कोतवाली गई तो पुलिस ने बहाना बना कर उन्हें भगा दिया।