चचेरी बहन ने की 'भाईगीरी', लगाया साढे़ पांच लाख का चूना
एयर इंडिया में जॉब के नाम पर चचेरी बहन ने ठगा
दिल्ली में बंधक बनाकर घर का काम कराने का भी आरोप एसएसपी ऑफिस में की शिकायत BAREILLY: बीटेक की डिग्री हाथ में लेते ही हर एक यंग ग्रेजुएट की तरह राखी ने अच्छी नौकरी पाने की ख्वाहिश की और जब उसे एयर इंडिया में नौकरी का मौका मिला तो उसे अपना सपना सच होता भी दिखाई दिया। लेकिन उसका सपना उस वक्त चूर-चूर हो गया जब उसे पता चला कि उसे नौकरी के नाम पर ठगा गया है और ठगने वाली कोई और नहीं बल्कि उसकी चचेरी बहन है। राखी ने फ्राइडे को अपनी मां के साथ जाकर एसएसपी ऑफिस में शिकायत की। एएसपी सचेंद्र पटेल ने भोजीपुरा एसएचओ को मामले की जांच कर कार्रवाई का आदेश ि1दया है। Computer science से b.techपीपलसाना चौधरी भोजीपुरा निवासी राखी चौहान ने नैनीताल रोड स्थित प्राइवेट कालेज से कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया है। राखी की चाची मिथलेश पटेलनगर सुभाषनगर में रहती हैं। उनकी बेटी डॉली चौहान का पति रंजीत दुबे नई दिल्ली में जॉब करता है। राखी का आरोप है कि अगस्त ख्0क्फ् में डॉली ने कहा कि उसके पति की दिल्ली में एक कंपनी में अच्छी जान पहचान है। वह उसकी सरकारी नौकरी एयर इंडिया में लगवा देंगे। इसके लिए उसे कंपनी में तीन महीने की ट्रेनिंग करनी होगी। ट्रेनिंग पीरियड में उसे क्8 हजार रुपये मंथली सैलरी मिलेगी। उसके बाद जॉब फाइनल होने पर उसे फ्0 हजार रुपये महीना िमलेगा।
म् लाख रुपये की थी मांग राखी का आरोप है कि नौकरी दिलाने के नाम पर डॉली ने उससे म् लाख रुपये की मांग की। परिवार का मामला होने के चलते उसके मां-बाप ने भी भरोसा कर तीन लाख रुपये नकद दे दिए। डॉली ने बाकी तीन लाख रुपये अकाउंट में डालने के लिए कहा। उन्होंने अलग-अलग करके डॉली व उसके पति के अकाउंट में ख् लाख क्भ् हजार रुपये डाल दिए। इसके बाद दोनों पति-पत्नी राखी को नौकरी दिलाने के बहाने अपने घर दिल्ली भी ले गए। पासपोर्ट के नाम पर भी 'लूटा'राखी ने बताया कि वहां पर उसे घर में बंधक बनाकर रखा गया और उससे घर का काम कराया जाने लगा। जब उसने नौकरी न लगने पर रुपये मांगे तो उसके मां-बाप के खिलाफ झूठा केस करने और बर्बाद करने की धमकी दी गई। होली पर जब डॉली अपने पति के साथ बरेली आई तो राखी की मां ने उससे अपनी बेटी के बारे में पूछताछ की। यहां पर मां को एयर इंडिया का फर्जी लेटर दे दिया और उसका पासपोर्ट बनवाने के बहाने ख्0 हजार रुपये और ठग लिए। किसी तरह राखी क् मई को दिल्ली से भागकर अपने घर पहुंची तो परिजनों को पूरी सच्चाई बताई। इस पर जब वे रुपये वापस मांगने गए तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई।