'बुरे दिन आने वाले हैं'
भमौरा में महिला को ठगों ने कुछ यही कहकर ठगी ज्वैलरी
बस अड्डे से उतरकर मायके जा रही थी महिला BAREILLY: नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार चुने जाने से लेकर प्रधानमंत्री मनोनीत होने तक हर तरफ 'अच्छे दिन आने वाले हैं' का नारा खूब चला था। लेकिन भमौरा में इसके उलट दो ठगों ने महिला को बुरे दिन आने वाले कहकर उसका बुरा कर दिया। ठग महिला की ज्वैलरी व बैग लेकर चंपत हो गए। महिला टेलीफोन डिपार्टमेंट के एसडीओ की पत्नी है और भमौरा अपने मायके आ रही थी। पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ एफअाईआर दर्ज कर ली है। पता पूछने का बहानाटेलीफोन डिपार्टमेंट के एसडीओ कृष्ण गोपाल की पत्नी रेखा सक्सेना, बालापुर रोड सब्जी मंडी के सामने बदायूं में रहती हैं। सैटरडे को दोपहर रेखा सक्सेना अपने मायके भमौरा थाना के क्षेत्र देवचरा आ रही थीं। वह देवचरा बस अड्डे पर उतरकर पैदल घर की ओर जाने लगी। रास्ते में एक शख्स ने उनसे रामदेव की दुकान का पता पूछा। उन्होंने पता ना जानने का जवाब दिया। यहां से वह कुछ दूर चलीं तो एक शख्स और आया। उस शख्स ने रेखा से कहा कि बहन जी आपके बुरे दिन आने वाले हैं। इस पर उन्हें गुस्सा आया और उन्होंने उस शख्स को भला-बुरा कहा।
विनम्र होकर लिया झांसे में शख्स ने बड़े विनम्र होकर कहा कि बहन जी नाराज मत हों सच में ऐसा है और धीरे-धीरे उन्हें अपनी बातों के जाल में फंसा लिया। उसने रेखा को बताया कि वह उनके दुख दूर कर सकता है। इसके लिए देवी के दर्शन करने होंगे। सोने पहनने से इसका असर नहीं होगा इसलिए वह अपनी ज्वैलरी उतारकर रुमाल में रख लें। रेखा ने ज्वैलरी रुमाल में रख ली तो उसने उसे बैग में रखने के लिए कह दिया और फिर उसे आंख बंदकर हाथ ऊपर कर देवी मां का ध्यान करने के लिए कहा। जैसे ही रेखा ने ऐसा किया ठग उसका ज्वैलरी से भरा बैग लेकर फरार हो गए।