- शाहजहापुर के युवक से ठगों ने हड़पे हजारों, ट्विटर के माध्यम से पीडि़त ने की शिकायत

बरेली। लगातार बढ़ रही ऑक्सीजन और रेमेडिसिवर इंजेक्शन की जरूरत के चलते ठगों ने आपदा में भी अवसर ढूंढ लिया है। पेशेंट्स के तीमारदारों को मदद करने के नाम पर ठग उनसे हजारों रुपए ऐंठ रहे हैं। अब ठगों ने शाहजहांपुर के रहने वाले एक युवक को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने के नाम पर हजारों रुपए हड़प लिए। पीडि़त ने मामले की शिकायत ट्विटर के जरिए एडीजी अविनाश चंद्र से की है। जिस पर उन्हें संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गई।

ऑक्सीजन के नाम से कर रहे मार्केटिंग

ट्विटर पर एडीजी जोन बरेली के नाम से बने ऑफिशियल हैंडल पर ट्यूजडे शाम करीब साढ़े पांच बजे शाहजहांपुर के रहने वाले अनूप कुमार ने शिकायत की। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पेशेंट की तबियत ज्यादा खराब है। उनके लिए वह ऑक्सीजन तलाश रहे थे कि एक नंबर मिला, जिसका प्रोफाइल बरेली ऑक्सीजन के नाम से था। जिस पर संपर्क करने पर उन्हें ऑनलाइन मध्यम से एडवांस पेमेंट करने को कहा गया। उनके मुताबिक उन्होंने दो बार में 18 हजार रुपए भेज दिए। जो कि खाता मारो देवी के नाम से दिखा रहा था। आरोप है कि रुपए मिलने के बाद युवक ने उनसे संपर्क करना बंद कर दिया। लेकिन नंबर अभी भी चालू है। शिकायत करते हुए उन्होंने एडीजी से मदद की गुहार लगाई है।

Posted By: Inextlive