नौकरी के नाम पर ऐंठे 13 हजार
बारादरी स्थित कंपनी पर नौकरी के नाम पर ठगी का लगाया आरोप
एसपी सिटी से युवकों ने की शिकायत BAREILLY: सिटी के बेरोजगार युवकों को नौकरी के बहाने ठगने वाली एक कंपनी का नाम सामना आया है। बारादरी स्थित इस कंपनी पर लोगों को नौकरी देने के नाम पर ठगी का आरोप लगा है। ठगी के शिकार हुए युवकों का आरोप है कि कंपनी ने उनसे क्फ् हजार रुपये लेकर नौकरी दी। नौकरी लगने के बाद उन्हें सैलरी देने के बजाय तीन सौ रुपए कमीशन पर कंपनी में और लोगों को जोड़ने का काम दे दिया गया। यहीं नहीं उन नए लोगों से भी क्फ् हजार रुपए लेने के लिए कहा गया, लेकिन बाद में कंपनी ने इन युवकों न सैलरी दी और न कोई कमीशन। क्0,000 सैलरी का वादापूरनपुर पीलीभीत निवासी चांद मोहम्मद ने बताया कि कंपनी का ऑफिस यूनिवर्सिटी के सामने है। कंपनी ने क्फ् हजार रुपये लेकर जॉब दी और 8-क्0 हजार रुपये सैलरी देने का वादा किया। जब उसने ज्वॉइन कर लिया तो एक महीने की ट्रेनिंग भी दी गई। इसके बाद उसे कंपनी में और युवकों को जोड़ने के लिए कहा गया। इसके लिए हर युवक से क्फ् हजार रुपये लेने की भी बात कही गई। इस काम के लिए उसे फ्00 रुपये कमीशन का लालच दिया गया। चांद और उसके साथियों का का आरोप है कि तीन महीने हो गए लेकिन कोई रुपया नहीं दिया गया। चांद ने बताया कि अब तक सैकड़ों लोग इस कंपनी का शिकार बन चुके हैं। उन सभी ने बारादरी थाना में शिकायत करने के बाद एसपी सिटी से भी मामले की शिकायत की।