नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले के घर बनारस पुलिस ने दी दबिश
- दबिश से पहले ही फरार हो गया ठग, कराई गई मुनादी, चस्पा किया नोटिस
- रेलवे में दिलवा रहा था नौकरी, बिहारीपुर का रहने वाला है आरोपित बरेली : रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले आरोपित के घर बनारस पुलिस ने गुरुवार को दबिश दी। दबिश से पहले ही आरोपित फरार हो गया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ 82 की कार्रवाई शुरू की। मुनादी कराई और नोटिस चस्पा केसर। आरोपित ठग के खिलाफ वाराणसी के शिवपुरी थाने में धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज है। कई युवकों से की ठगीबनारस से आए उप निरीक्षक दान बहादुर यादव ने बताया कि आरोपित विपिन कुमार बनारस में रहता था। 2020 में ठगी के बाद वह बरेली आ गया। उसने नया ठिकाना इस्लामिया इंटर कालेज के पास बनाया। ठग विपिन यादव ने वाराणसी के शिवपुरी के रहने वाले जितेंद्र यादव व उसके साथियों को रेलवे में नौकरी दिलवाने का झांसा दिया था। आरोप है ठग ने रकम ऐंठने के बाद ज्वाइ¨नग लेटर भी जारी कर दिये थे। फर्जीवाड़े की बात सामने तब आई जब युवक ज्वाइ¨नग लेने पहुंचे। इसके बाद जितेंद्र यादव ने आरोपित विपिन कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपित की तलाश के लिए बनारस पुलिस ने कई बार दबिश दी लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं लगा। वह वाराणसी से बरेली भाग गया। चस्पा की गई नोटिस के जरिए आरोपित को तीन दिन के भीतर न्यायालय में पेश होने की बात कही गई है।