- एकाउंट नंबर खराब होने के नाम पर ठगी

BAREILLY: मैं आपकी बैंक से बोल रहा हूं। आपका एकाउंट नंबर धोखे से चेंज हो गया है। आप अपना एकाउंट नंबर बता दें, जिससे इसे ठीक किया जा सके। इसके अलावा एटीएम का कोड भी बता दें तो उसे भी ठीक कर दिया जाएगा। कुछ इसी तरह से एकाउंट नंबर व एटीएम कोड जानकर रोहली टोला निवासी शेरू के एकाउंट से ख्ख् हजार रुपये निकाल लिए गए। वेडनसडे शेरू ने मामले की शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी ने एसपी क्राइम को साइबर सेल से जांच कराने का आदेश दिया है। शेरू ने बताया कि पहले तो उसने जल्दबाजी में एकाउंट नंबर व एटीएम कोड बता दिया लेकिन बाद में उसे डाउट हुआ। डाउट होने पर जब उसने जब बैलेंस चेक किया तो पाया कि एकाउंट से ख्ख्क्00 रुपये निकाल लिए गए। शेरू का एकाउंट मालियों की पुलिया ओल्ड सिटी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में है।

Posted By: Inextlive