- चौथे चरण में 45 से ज्यादा उम्र के सभी लोगों का शुरू हुआ वैक्सीनेशन

- शासन ने जिले को रोज 16 हजार वैक्सीनेशन का दिया लक्ष्य

बरेली: कोविड वैक्सीनेशन का तीसरा चरण भले ही स्वास्थ्य विभाग के लिए बहुत बेहतर न रहा हो। लेकिन चौथे चरण में टीकाकरण की शुरुआत में जिला पास हुआ है। ये अलग बात है कि 33.26 फीसदी यानि थर्ड डिवीजन लाने में ही पूरे सिस्टम के पसीने छूट गए। चौथे चरण में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण होना है। शासन ने बरेली जिले को रोजाना 16 हजार लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य दिया था। हालांकि जिले में स्वास्थ्य विभाग ने 27,040 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य स्थानीय स्तर पर दिया। गुरुवार को पहले दिन 5,323 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। ऐसे में शासन की परीक्षा में बरेली पहले दिन बमुश्किल पास हुआ। कुछ जगह वैक्सीन की कमी होने की वजह से वापस लौटाए जाने की शिकायत भी सामने आई।

क्षेत्र - लक्ष्य - वैक्सीनेशन

ग्रामीण 17,800 2750

शहर 6,840 2031

निजी अस्पताल 2,400 542 ।

कुल 27,040 5,323

फतेहगंज पूर्वी में बिना कार्ड कर दिया वैक्सीनेशन

वैसे तो आदेश है कि बिना कार्ड के वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगाई जाएगी, लेकिन फतेहगंज पूर्वी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन की डोज बिना कार्ड के ही लगाई जा रही है। वैक्सीन लगाने के लिए पहुंचने लोगों का आरोप है कि पहली डोज के समय भी प्रमाण पत्र के तौर पर मिलने वाला कार्ड नहीं दिया गया था। थर्सडे को दूसरी डोज लगाते समय भी कार्ड नहीं दिया गया। यही नहीं, गुरुवार को जिन व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली डोज लगी, उन्हें भी कार्ड स्वास्थ्य केंद्र से नहीं मिले। मामले की जानकारी मिलने पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने केंद्र प्रभारी से जवाब तलब किया है।

फरीदपुर सीएचसी पर भी रखे हैं कार्ड

फतेहगंज पूर्वी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर फरीदपुर सीएचसी से कार्ड और वैक्सीन भेजी जाती हैं। शिकायत पर मिलने पर डीआइओ डॉॅ.आरएन सिंह ने कार्ड की स्थिति पता कराई। मालूम हुआ कि फरीदपुर सीएचसी पर भी वैक्सीनेशन कार्ड रखे हैं। फतेहगंज पूर्वी पीएचसी केंद्र प्रभारी ने ही कार्ड की मांग कभी नहीं की।

मिलीं महज 30 डोज

बरेली में थर्सडे सुबह तक करीब 14 हजार डोज ही थीं। ऐसे में लग रहा था कि समय पर वैक्सीन के वायल न आने पर टीकाकरण पर असर पड़ सकता है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहगंज पूर्वी को थर्सडे को सिर्फ 30 ही वैक्सीन की डोज ही मिलीं। ये डोज दोपहर 12 बजे तक लग चुकी थीं। आरोप है कि इसके बाद सभी को वापस लौटा दिया गया। जब मामले की शिकायत चिकित्सा अधिकारी से की तो उन्होंने वैक्सीन लगवाने वालों को घंटों इंतजार कराया फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरीदपुर से वैक्सीन की और डोज मंगाई गईं।

28 दिन बाद वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों को लौटाया

कोविड-19 से बचाव के लिए लगाई जाने वाली वैक्सीन की दूसरी डोज को लेकर नई गाइडलाइन चार से आठ हफ्ते की है। हालांकि छह से आठ हफ्ते में दूसरी डोज का असर बेहतर बताया जाता है। बावजूद इसके 28 दिन में भी दूसरी डोज लगाई जा सकती है। लेकिन गुरुवार को क्षेत्र के व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज अग्रवाल आनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ दूसरी डोज लगवाने पहुंचे, लेकिन स्वास्थ्य कर्मियों ने नियम बदलने और 42 दिन के बाद ही दूसरी डोज लगाए जाने की बात कहकर वापस लौटा दिया।

जिले में और फरीदपुर स्वास्थ्य केंद्र पर पर्याप्त संख्या में वैक्सीनेशन कार्ड हैं। वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे लोगों को कार्ड नहीं देना गलत है। इस बाबत स्पष्टीकरण लिया जाएगा।

। डॉ.आरएन सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

Posted By: Inextlive