पंद्रह दिन पहले था बरेली 20वें पायदान पर लखनऊ प्रदेश में अव्वल लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या

बरेली (ब्यूरो)। शहर की सड़कों पर निकलते ही आपको बिना मास्क लगाए लोग नजर आ जाएंगे इन्हें देखकर ऐसा लगता है कि मानो कोविड का संकट टल गया है, लेकिन यही लापरवाही भारी पड़ सकती है है। प्रदेश में बरेली बरेली कोविड संक्रमित केसेस के मामले में चौथे पायदान पर है। जिस प्रकार से नंवबर माह से कोविड केसेस में इजाफा हुआ है, वहीं कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन की भी बाहरी प्रदेशों में मरीजों में पुष्टि हुई है इससे केसेस बढऩे के आशंका शासन की ओर से जताई जा रही है।

लखनऊ प्रदेश में अव्वल
शासन की ओर से बीते सप्ताह जारी की सूची के अनुसार 29 एक्टिव केसेस के साथ पहले स्थान पर लखनऊ पहले, 19 एक्टिव केसेस के साथ गौतम बुद्ध नगर दूसरे, 15 केसेस के साथ गाजियाबाद तीसरे और 8 एक्टिव केसेस के साथ बरेली चौथे स्थान पर है।

15 दिन पहले 20वें स्थान पर था बरेली
हेल्थ अफसरों के अनुसार कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन की आमद के बाद दोबारा से शासनादेश के अनुपालन में बाहरी प्रदेशों से आने वालों की कोरोना जांच की जा रही हैं वहीं रैंडम सैंपलिंग भी जिले में लगातार कराई जा रही हैं। पंद्रह दिन पहले की बात करें तो कोविड संक्रमितों के मामले में बरेली जिला प्रदेश में 20वें पायदान पर था लेकिन अब हाल ही में कोविड के केस बढऩे के कारण जिला चौथे पायदान पर आ गया है।

24 घंटे में नहीं मिला कोई कोविड पेशेंट्स
कोविड की फस्र्ट और सेकेंड वेव में शासन स्तर से सघन निगरानी की जा रही है इसी क्रम में अब एक नवीन व्यवस्था भी लागू की गई है। इसके अनुसार अब हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से बीते 24 घंटे में संक्रमित मरीज और अगर किसी मरीज की डेथ हुई हो इसकी रिपोर्ट भी शासन को देनी होती है।

फैक्ट फाइल
- 16,32,642 जिले में अब तक हुई कोरोना जांच
- 44,046 जिले में अब तक मिल चुके हैं संक्रमित
- 43,659 अब तक हो चुके है स्वस्थ
- 377 जिले में अब तक कोविड संक्रमितों की हो चुकी है डेथ
- 8 वर्तमान में जिले में कोविड एक्टिव केस

वर्जन
शासन की ओर से जारी सूची के अनुसार कोविड केसेस में बरेली प्रदेश में चौथे स्थान पर है। करीब 15 दिन पहले ये रैंक 20 थी, लगातार कोविड के केसेस बढ़ रहे हैं। लोगों से अपील है कि कोरोना बचाव की गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करें।
डॉ। अनुराग गौतम, प्रभारी, आईडीएसपी

Posted By: Inextlive