डॉ. केशव पर हमले का चौथा आरोपी भी दबोचा
(बरेली ब्यूरो)। रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन व बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ। केशव अग्रवाल पर जानलेवा हमला करने के चौथे आरोपी आरिफ हुसैन को भी पुलिस ने मनडे को अरेस्ट कर लिया। उस पर पुलिस द्वारा 15 हजार रुपए का इनाम डिक्लेयर किया गया था। उसे गिरफ्तार कर कोट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
26 फरवरी को डा। केशव अग्रवाल पर उस वक्त जानलेवा हमला कर दिया गया था जब वह स्टेडियम रोड स्थित शिव मंदिर से पूजा करके घर को लौट रहे थे। बदमाशों ने उन्हें गोली मारी थी जो उनके जबड़े से होती हुई निकल गई थी। वह लहुलूहान हो गए थे। घटना का पुलिस ने अगले ही दिन राजफाश करते हुए तीन आरोपितों अनीस उर्फ आनिस अली, आकाश ठाकुर व लक्की लभेड़ा को गिरफ्तार कर लिया था। अनीस उर्फ आनिस की साढ़े पांच बीघा जमीन विवाद को लेकर डा। केशव पर हमले की कहानी सामने आई थी। अनीस व आरिफ ने वारदात को अंजाम देने की पूरी पटकथा लिखी थी। इसके बदले में अनीस ने आरिफ, आकाश ठाकुर व लक्की लभेड़ा को एक लाख रुपये की सुपारी दी थी। तीनों के पकड़े जाने के बाद से आरिफ हुसैन निवासी मो। शेर मोहम्मद निकट भिस्तियों वाली मस्जिद पीलीभीत फरार हो गया था। फरारी के चलते उस पर 15 हजार का इनाम घोषित किया गया। कचहरी के पास से आरिफ हुसैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।