बरेली : जिले में कोरोना संक्रमण से रविवार को 14 लोगों की मौत हुई। वहीं, 873 कोरोना संक्रमित मिले। इनमें बरेली डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव विपिन पाठक की रविवार को कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई। वह पीलीभीत बाईपास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती थे। आरएसएस से जुड़े अर¨वद वाजपेयी की मौत भी कोरोना संक्रमण से बताई जा रही है। वहीं, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिला मंत्री सोमपाल गंगवार का कोरोना से निधन हो गया। वहीं, व्यापारी नेता दानिश जमाल की मां का निधन हुआ। इसके अलावा प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल, बरेली के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिकांत खण्डेलवाल के पुत्र रितेश की कोरोना से मौत बताई जा रही। वहीं, युवा नितिन चोपड़ा, पवन विहार निवासी एक टेंम्पो चालक की मौत भी कोविड से हुई। कालीबाड़ी में एक होम आइसोलेट शख्स की मौत हो गई। यहां एंबुलेंस पहुंची, लेकिन करीब 100 मीटर अंदर संकरी गली में गाड़ी नहीं पहुंच पाई। बाद में किसी तरह शव को यहां से हटाया गया। मझगवां ब्लॉक के गांव राजपुर कला निवासी 60 वर्षीय डा। आनन्द विश्वास, प्रियदर्शी नगर निवासी संजीव चौहान की कोविड से मौत हो गई। इसके अलावा दो मरीजों की मौत डीडीपुरम स्थित निजी कोविड अस्पताल और दो मरीजों की कोविड मेडिकल कालेज में मौत हुई। वहीं, जिले में कुल 873 लोग कोरोना संक्रमित मिले। इनमें से 811 होम आइसोलेट हुए। जबकि शेष जिले के विभिन्न कोविड अस्पताल में भर्ती हुए।

Posted By: Inextlive