सुहाने सफर पर 'ब्रेकर' बने विभाग
- विभागों की आपसी तकरार में ठप पड़ा हुआ है बरेली बदायूं फोरलेन निर्माण कार्य
BAREILLY: बरेली बदायूं फोरलेन निर्माण का कार्य क्भ् अक्टूबर से रफ्तार पकड़ने वाला था, लेकिन विभागों की आपसी टकराहट ने फोरलेन पर फर्राटा भरने के सपने को चकनाचूर कर दिया है। गौरतलब है कि फरवरी ख्0क्ब् से बरेली बदायूं फोरलेन निर्माण कार्य शुरू किया गया, लेकिन पेड़ और पोल शिफ्टिंग के लिए राशि ना होने से काम ठप पड़ा। बीते अगस्त माह में बिजली और वन विभागों को राशि आवंटित की गई। लेकिन जिम्मेदारियों को निभाने के बजाय संबंधित विभाग एक दूसरे पर आरोप लगाने में व्यस्त रहे। यूं रहा सफर का सिलसिलाब्ब्.8 किमी के बदायूं फोरलेन का निर्माण कार्य करीब साल भर पहले शुरू किया गया था। इसके लिए ख्भ्ख् करोड़ की धनराशि भी जनवरी में पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड को स्वीकृत हो गई। फरवरी में पीएमसी कंपनी का टेंडर पास हुआ व दो वर्षो में रोड निर्माण समेत चौड़ीकरण की स्वीकृति मिली। इसके बाद पेड़ों की कटान ना होने से निर्माण कार्य प्रभावित होने के बाबत प्रशासन को पत्र भेजा गया।
केवल चिन्हिकरण फिर काम ठपपेड़ों की कटान को लेकर ठप पड़ा निर्माण कार्य बीते माह में शुरू किया गया। इसके लिए वन विभाग को करीब फ्.म्फ् करोड़ रुपए दिए गए। डीएफओ धर्म सिंह ने बताया कि करीब क्क् हजार से अधिक पेड़ों का कटान होना है। चिन्हिकरण के बाद करीब पांच सौ से ज्यादा पेड़ों का कटान भी हो चुका है। लेकिन विभाग की ओर से राशि ना मिलने की वजह से काम ठप पड़ गया। दूसरी ओर बिजली विभाग को करीब ब्.9भ् करोड़ की धनराशि सौंपी गई। बिजली विभाग को करीब पांच सौ पोल्स शिफ्ट करने थे, लेकिन बीच-बीच में मकान आने की वजह से काम ठप पड़ गया।
जिम्मेदारी से मुकर रहे जिम्मेदार विभागों की आपसी टकराहट में फोरलेन निर्माण कार्य प्रभावित होने की बात पर अधिकारी मुकर रहे हैं। बिजली विभाग ने जहां पीडब्ल्यूडी पर आरोप लगाया कि उन्होंने पोल शिफ्टिंग में आ रहे मकानों, दुकानों, पेड़ों, मंदिरों व अन्य अवरोधों को दूर नहीं कराया। बात कही। वहीं वन विभाग ने भी पीडब्ल्यूडी पर राशि को देरी से जारी करने के कारण काम में विराम लगने का आरोप लगाया। इन आरोपों के बाबत पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड एक्सईएन संजीव भारद्वाज ने विभागों को राशि जारी होने के बाद भी काम में लापरवाही बरतने का आरोप लगा दिया।बिजली विभाग और वन विभाग को राशि सौंप दी गई है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
संजीव भारद्वाज, एक्सईएन, प्रांतीय खंड पीडब्ल्यूडी करीब क्भ्0 पोल शिफ्ट होना बाकी है। पीडब्लयूडी मकान, दुकान, मंदिर व अन्य अवरोधों को दूर करे तो शिफ्टिंग का काम शुरू हो। आरएस वर्मा, एसई, बिजली विभाग पूरी राशि प्राप्त ना होने की वजह से कार्य में रुकावट आई है। पीडब्ल्यूडी की ओर से बची हुई राशि मिलते ही कार्य शुरू हो जाएगा। धर्म सिंह, डीएफओ