चार हजार छात्र स्कालरशिप से हो सकते हैं वंचित
विभाग की वेबसाइट पर प्रोफाइल अपडेट करने के विभाग द्वारा किये गए कई मौके
बरेली: आखिरकार स्कूलों की लापरवाही स्टूडेंटस को छात्रवृत्ति से वंचित कर देगी। कुल 11 स्कूलों को बार-बार मौके दिये जाने के बाद भी माध्यमिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपना स्टेटस अपडेट नही किया। जिससे अब इन 11 स्कूलों के चार हजार छात्र स्कालरशिप फार्म के लिए आवेदन नही कर पायेंगे। कक्षा नौ से 12 तक के छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन में इन स्कूलों द्वारा की गई लापरवाही का खमियाजा अब छात्र भुगतेंगे। ज्ञात हो कि तीस स्कूलों ने अपने मास्टर डाटा विभाग की वेबसाइट पर अपडेट नही किये थे। इन स्कूलों को प्रोफाइल अपडेट कराने का समय 10 से 13 दिसंबर के लिए दिया गया था। साथ ही, स्कूलों को डीआईओएस ने प्रोफाइल अपडेट कर ने के लिए नोटिस भी जारी किया गया। 30 नवम्बर थी लास्ट डेट30 नवंबर तक ये छात्रवृत्ति के फार्म भरे जाने थे, लेकिन इस डेट तक फार्म नही भरे जा सके। क्योकि 30 स्कूलों ने अपनी प्रोफाइल ही अपडेट नहीं की थी। इसलिए इन स्कूलों के छात्र आवेदन करने में असमर्थ थे। इसलिए इन स्कूलों को अपनी प्रोफाइल अपडेट करने का एक और मौका दिया गया। लेकिन फिर भी सिर्फ 19 स्कूलों ने ही अपनी प्रोफाइल अपडेट की।
समाज कल्याण विभाग इन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश देता है, तो मैं इन स्कूलों पर कार्रवाई करूंगा। - आशुतोष भारद्वाज, डीआईओएस