25 लाख की अवैध शराब संग चार तस्कर अरेस्ट
बरेली(ब्यूरो)। सीबीगंज पुलिस, एसओजी, सर्विलांस, आबकारी व प्रवर्तन टीम ने संयुक्त रूप से सोमवार की देर रात रामपुर रोड स्थित शिफा होटल के पास ट्रक व कार से 25 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ चार तस्करों का अरेस्ट कर लिया। जबकि चार तस्कर मौके से फरार हो गए। ट्रक से 507 और कार से तीन पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुईं। वहीं तस्करों से 1.10 लाख की नकदी भी बरामद हुई।
मुखबिर ने दी थी सूचना
सोमवार को मुखबिर ने सूचना दी कि रामपुर की ओर से कुछ तस्कर दूसरे राज्य की अंग्रेजी शराब की पेटियां ट्रक से लेकर खपाने के लिए बरेली आ रहे हैं। साथ ही ट्रक के आगे एक कार में सवार कुछ तस्कर ट्रक चालक को रास्ता बताते हुए चल रहे हैं। मुखबिर की सूचना मिलते ही सीबीगंज पुलिस, एसओजी टीम, सर्विलांस टीम, आबकारी टीम और प्रवर्तन टीम एक्टिव हो गई और सभी टीमों ने संयुक्त रूप से रामपुर रोड पर शिफा होटल से 50 कदम की दूरी पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान आए एक ट्रक रुकने का इशारा किया तो ट्रक चालक व दो अन्य व्यक्तियों ने ट्रक छोडक़र भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। साथ ही आगे चल रही कार व उसमें सवार युवक को भी दबोच लिया।
पुलिस ने ट्रक और कार की तलाशी ली तो ट्रक से दूसरे राज्य की मेकडोनाल्ड नंबर वन की 507 पेटी और कार से तीन पेटियां बरामद हुईं। पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम जनपद रामपुर के अंतर्गत थाना बिलासपुर के गांव कुआं खेड़ा निवासी अमर सिंह पुत्र तस्वीर सिंह, कैंट थाना क्षेत्र के नकटिया निवासी नितिन गुप्ता पुत्र स्वर्गीय राकेश गुप्ता, कैंट थाना क्षेत्र के नकटिया स्थित डिफेंस कॉलोनी निवासी विकास गुप्ता पुत्र रमेश चन्द गुप्ता और नकटिया के जयंत इंक्लेब निवासी मनोज कुमार शर्मा पुत्र किशनलाल शर्मा बताया। दो नंबर प्लेट हुई बरामद
पकड़े गए ट्रक पर आगे लगी नंबर प्लेट आरजे 27 जीसी 702 लगी थी। जबकि पीछे लगी नंबर प्लेट पर आरजे 27 जीसी 7012 लिखा था। टीम ने जब नंबर प्लेट पर अंकित नंबर को ई-चालान एप पर डाला तो दोनों नंबर प्लेट फर्जी थी। उक्त रजिस्ट्रेशन नंबर थ्री व्हीलर गुड्स का पाया गया। जो लोडर टेम्पो है।
पंजाब से लाए थे शराब
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग पंजाब राज्य से अवैध रूप से श्राब लाने के बाद उसका क्यूआर कोड आदि बदलकर यूपी में बेचते थे। बताया कि जिन वाहनों से शराब लाते हैं उनकी नंबर प्लेट बदल देते हैं। बताया कि ये शराब कैंट के चनहेटा निवासी संतोष पटेल, बिथरी चैनपुर के कंथरिया निवासी राजीव पटेल पुत्र कन्हई लाल, बारादरी के मोहल्ला सुरेश शर्मा नगर निवासी सोनू सिंह व संजयनगर निवासी टिंकू उर्फ लाला ने मंगाई थी। चारों लोग माल पकड़े जाने के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस ने अरेस्ट किए गए चारों शराब तस्करों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। साथ ही फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।
सीबीगंज थाने में तैनात एसआई जितेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल विकास कुमार, आशीष कुमार, आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 विनय कुमार तिवारी, आबकारी कांस्टेबल प्रेमनाथ पटेल, आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-1 विजय आनंद, आबाकरी निरीक्षक प्रवर्तन-2 मनोज कुमार सिंह, हमराह गोविंद सिंह, एसओजी टीम और सर्विलांस टीम शामिल रहीं।
बोले अधिकारी
मुखबिर की सूचना पर सीबीगंज पुलिस, एसओजी, सर्विलांस, आबकारी व प्रवर्तन टीम ने संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान रामपुर रोड स्थित शिफा होटल के पास से देर रात एक ट्रक व कार से 510 अवैध अंग्रेजी शराब के साथ चार तस्करों को अरेस्ट किया। उनके पास से 1.10 लाख नकदी भी बरामद हुई। चारों को मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है। साथ ही फरार चार तस्करों की तलाश की जा रही है।
-राहुल भाटी, एसपी सिटी