- 66 केवी सहित शहर के चार सब स्टेशन ठप होने से बढ़ी परेशानियां

- लाइनों पर पेड़ की टहनियां टकराने से ब्रेक डाउन की भी रही समस्या

BAREILLY:

मौसम की मार ने सिर्फ शहरवासियों को कंपकपाया ही नहीं। बल्कि शहर के चार सब स्टेशन भी बारिश और हवा के चलते ठप हो गए। सब स्टेशन ठप होते ही शहर की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। एक के

बाद एक ठप हुए सब स्टेशन ने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को परेशानियों में डाल दिया। इन्हें

इस बात का डर सताने लगा कि कही और सब स्टेशन न जवाब दे जाए। हालांकि ऐसा हुआ नहीं लेकिन, छोटे-मोटे फॉल्ट की समस्या पूरे दिन बनी रही। जिसके कर्मचारियों को टै्रक्स कर दुरूस्त करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी

चार सब स्टेश्ान हुए ठप

हवा चलने के बाद जैसे से दोपहर से बारिश शुरू हुआ शहर के क्7 में से चार सब स्टेशन कुतुबखाना, सुभाषनगर, कोहाड़ापीर और म्म् केवी ठप हो गया। वहीं पेड़ की टहनियां लाइन पर आने से ब्रेक डाउन

की समस्या भी बनी रही। बिजली सप्लाई बाधित होने के कारण शहरवासियों को खासा परशानियों को

सामना पड़ा। बिजली का हाल जानने के अधिकारियों और कर्मचारियों के फोन घनघनाते रहे। फॉल्ट को देर रात तक ठीक किया जा सका।

Posted By: Inextlive