किसान ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
मंडे का दिन भी किसानों के लिए शुभ नहीं रहा। फसल की बर्बादी देख डिस्ट्रिक्ट में अलग-अलग स्थानों पर तीन किसानों की मौत हो गई, जिसमें एक किसान ने सदमें में ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।
-कर्ज लेकर की थी बेटियों की शादी स्नन्क्त्रश्वश्वष्ठक्कक्त्र: । ट्रेन के आगे कूद दे दी जानमोहल्ला बक्सरिया की गौटिया निवासी हबीब सोमवार सुबह खेत की तरफ गया हुआ था। बारिश की वजह से बर्बाद फसल को देखकर वह बदहवास हो गया। तभी मेरठ की तरफ से आ रही राजरानी एक्सप्रेस के आगे कूदकर जान दे दी। बताते है कि विगत तीन दिन पहले भी किसान ने ट्रेन से आगे कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। लेकिन आसपास के किसानों ने उसे बचा लिया था। बताते हैं कि हबीब ने कर्ज लेकर बेटियों की शादी की थी। इस आस में था कि उपज बेचकर वह कर्ज को चुकता कर देगा।
हार्ट अटैक से किसान की मौतफतेहगंज पूर्वी : क्षेत्र के ग्राम निवाडिया निवासी पूरनलाल श्रीवास्तव पुत्र गंगा राम (50) की संडे को हार्टअटैक से मौत हो गई। पूरनलाल पहले से ही हार्ट के पेसेंट थे जो कि अपने खेतों की नष्ट हुई फसल के सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाये.संडे को जब वह खेत से घर लौटे तो उनके सीने में तेज दर्द हुआ परिजन उपचार को नगर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई।
आंवला में सदमे में राजवती ने दम तोड़ा ब्लाक आलमपुर जाफराबाद के ग्राम टांडा में एक महिला किसान की मौत हो गई। बताते हैं कि मंडे को मुन्नालाल की पत्नी राजवती सभी को खाना लेकर खेत पर पहुंची तो उसने भी फसल की बर्बादी देखी। घर आकर उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गयी, पड़ोस के गांव के एक डाक्टर को दिखाने हेतु ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे, कि उन्होंने दम तोड़ दिया। तहसीलदार मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लेखपाल की रिपोर्ट के मुताबिक उसकी मृत्यु कालरा से हुई है।