आठ लाख की अफीम संग दो महिला तस्कर सहित चार अरेस्ट
बरेली (ब्यूरो)। वो महिला हैं और पुलिस आसानी से जामातलाशी नहीं लेती तो कहीं भी आने-जाने में रोकटोक भी कम होती है। पुलिस की इसी कमजोरी का फायदा उठाने के लिए स्मैक व अफीम तस्करों ने कारोबार में महिलाओं को शामिल कर लिया है। मोटी कमाई का लालच में महिलाएं भी नशे के कारोबार में कूद पड़ी हैं। जिसके चलते बीते कुछ वर्षों में नशे के इस कारोबार में महिलाएं की एंटी काफी बढ़ गई है। एक वर्ष में 50 से ज्यादा महिला तस्कर अरेस्ट की जा चुकी हैं। बुधवार की सुबह करीब नौ बजे बिशारतगंज पुलिस ने अखा मोड़ रामगंगा पुल के पास से दो महिला तस्कर समेत चार तस्करों को अफीम के संग अरेस्ट किया है। चारों के पास से तलाशी में तीन किलो 60 ग्राम अफीम, करीब छह हजार रुपए नकदी और पांच मल्टीमीडिया मोबाइल बरामद हुए हैं। पुलिस ने चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है।
मिली बड़ी सफलता
बिशारतगंज थाना पुलिस को बुधवार की सुबह उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब आठ लाख की अफीम के साथ दो महिला तस्कर समेत चार को दबोच लिया। बिशारतगंज थाना प्रभारी निरीक्षक शितांशु शर्मा के साथ मुखबिर की सूचना पर टीम ने अखा मोड़ रामगंगा पुल के पास घेराबंदी कर बिशारतगंज थाना क्षेत्र के गांव मझगंवा निवासी शहजिल अंसारी पुत्र इशरत, मोहम्मद उवेश पुत्र वकील अहमद, सोनिया पुत्री असीदुल्ला खां बदायूं के बिनावर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी हुशनबानो पत्नी मोहम्मद सुआले को अरेस्ट कर लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से तीन किलो 60 ग्राम अफीम, 6910 रुपए की नगदी व पांच मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस ने चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
जिले में बीते एक वर्ष में नशे के कारोबार में महिलाएं की भागीदारी बढ़ गई है। बीते एक वर्ष में 50 से ज्यादा महिलाएं स्मैक और अफीम के साथ पकड़ी गई हैं। कई महिला तस्कर ऐसी जिन पर एनडीपीएस एक्ट के कई-कई मुकदमे दर्ज हैं। लेकिन जेल से छूटने के बाद वे फिर से नशे का कारोबार शुरू कर देती हैं। बोले अधिकारी
बिशारतगंज पुलिस ने बुधवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर अखा मोड़ रामगंगा पुल के पास से दो महिला समेत चार तस्करों को आठ लाख की अफीम के साथ अरेस्ट किया है। चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात