फोर्टेस चेक में रेलवे ने पकड़े 222
एक दर्जन ट्रेनों की तलाशी, रेलवे ने वसूला 73,520 का जुर्माना
BAREILLY:अवैध सफर करने वाले मुसाफिरों के खिलाफ जंक्शन पर मंडे को रेलवे ने फोर्टेस चेक अभियान चलाया। अभियान में बरेली जंक्शन समेत हरदोई व शाहजहांपुर की टीम भी जुटाई गई। अभियान में रेलवे टीम ने ख्ख्ख् मुसाफिरों से नियम तोड़ने पर 7फ्,भ्ख्0 का जुर्माना वसूला। इनमें 7ख् बेटिकट मुसाफिर व जनरल टिकट पर स्लीपर-एसी कोच में सफर कर रहे क्ख्ब् इररेगुलर पैसेंजर्स से म्7,9ब्0 रुपए बतौर जुर्माना वसूला। वहीं जंक्शन पर स्मोकिंग करते क्ख् और प्लेटफॉर्म व ट्रेनों में गंदगी करते पकड़े गए क्ब् लोगों पर भी भ्म्00 रुपए का जुर्माना लगाया गया। रेलवे मजिस्ट्रेट अनिल कुमार की अगुवाई में सुबह 8 बजे से शुरू इस अभियान में अमृतसर-हावड़ा, गंगा सतलुज, अवध आसाम, राज्यरानी, गरीब नवाज व पोरबंदर एक्सप्रेस समेत एक दर्जन ट्रेनों की तलाशी ली गई। अभियान में सीआईटी मजिस्ट्रेट आरएस श्रीवास्तव समेत ब् अन्य सीआईटी, ख्ख् टीईटी व आरपीएफ व जीआरपी के क्ब् जवान जुटाए गए।