कैंप में बनेंगे पासपोर्ट, नहीं आना पड़ेगा पीएसके
-सबसे पहले मुरादाबाद से हो रही है कैंप की शुरुआत
-एक लाख से अधिक पासपोर्ट बनाने का लक्ष्य BAREILLY: फॉरेन मिनिस्ट्री हर हाथ में पासपोर्ट देने की तैयारी में है। विभाग लोगों को पासपोर्ट बनवाने में आने वाली समस्या को दूर करने में जुटा हुआ है.यहीं नहीं बरेली रीजन के प्रमुख डिस्ट्रिक्ट में पासपोर्ट कैंप लगाए जाने की तैयारी भी हो चुकी है। कैंप में ही आसानी से पासपोर्ट बन सकेंगे। फॉरेन मिनिस्ट्री ने इस संबंध में पासपोर्ट अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। मिनिस्ट्री का फरमान मिलते ही पहला कैंप मुरादाबाद में आयोजित किया जाएगा। जिले वाइज पासपोर्ट बनाने की तैयारी शुरूअधिकारियों ने मुरादाबाद में ख्ख्-ख्फ् नवंबर को पहला पासपोर्ट कैंप लगाए जाने की बात कही है। इसके बाद बिजनौर, जेपीनगर, संभल, सहित अन्य डिस्ट्रिक्ट में भी पासपोर्ट कैंप आयोजित किए जाएंगे। इन कैंपों में लोग सीधा आवेदन फॉर्म जमा करने के साथ ही फीस भी जमा कर सकेंगे। यहां तुरंत आवेदन पत्र की जांच-पड़ताल कर कार्रवाई आगे बढ़ेगी।
लोगों को मिलेगी सुविधायहीं नहीं कैंप में ऑनलाइन आवेदन करने वाले बुजुर्ग, विकलांग के इंटरव्यू भी लेने की तैयारी है। इससे बुजुर्ग, विकलांग आवेदकों को बरेली पासपोर्ट ऑफिस तक चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है। मिनिस्ट्री ने साल ख्0क्ब्-क्भ् में एक करोड़ पासपोर्ट बनाने का लक्ष्य रखा है। इसमें बरेली पासपोर्ट डिपार्टमेंट को क्.क्ब् लाख नए पासपोर्ट बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है।
बरेली रीजन के अंतर्गत क्फ् डिस्ट्रिक्ट आते हैं। इन सभी जगहों पर कैंप लगाने की योजना है। सबसे पहले मुरादाबाद से इसकी शुरुआत की जा रही है। आवेदकों के सारे दस्तावेज कैंप में ही जांच ली जाएगी। नवीन चंद्र बिस्ट, असिस्टेंट पासपोर्ट अधिकारी