सेना भर्ती के लिए कई प्वॉइंट पर लगेगी फोर्स
BAREILLY: ख्क् अगस्त को होने वाली सेना भर्ती को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। भर्ती कड़ी सुरक्षा में की जाएगी। अभ्यर्थियों को दिक्कत ना हो, इसके लिए रोडवेज व रेलवे जंक्शन पर फ्लेक्सी बोर्ड लगाए जाएंगे।
टॉयलेट व पानी की होगी व्यवस्था एडीएम सिटी ने बताया कि सेना, रोडवेज, पुलिस, नगर निगम, फायर विभाग व रेलवे विभाग के साथ तैयारियों को लेकर मीटिंग कर ली गई हैं। रेलवे को सख्त निर्देश दिए हैं कि अचानक प्लेटफॉर्म चेंज ना किए जाएं। भर्ती स्थल पर प्रशासन की ओर से टॉयलेट व पीने के पानी की व्यवस्था की जाए। सैटेलाइट से नकटिया तक पेट्रोलिंगसीओ फोर नरेश कुमार ने बताया कि सेना की डिमांड के आधार पर कई प्वॉइंट पर फोर्स तैनात की गई है। सभी बैरीकेडिंग पर पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। टोकन इश्यू, प्री एचटी चेक, हरभजन गेट नंबर फ्, गेट नंबर क् व ब्, व अन्य स्थान पर सुबह साढ़े फ् बजे से क्0 बजे तक फोर्स तैनात रहेगी। सैटेलाइट से नकटिया तक पुलिस पेट्रोलिंग भी करेगी।