सुबह चार बजे से ही मंदिरों पर तैनात होगी फोर्स
आखिरी सोमवार के चलते रहेंगे कड़े सुरक्षा इंतजाम
हैवी व्हीकल की इंट्री रहेगी बैन BAREILLY: सावन के आखिरी सोमवार पर शांतिपूर्वक तरह से कांवड़ यात्रा और जलाभिषेक के लिए पुलिस-प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। मंदिरों पर सुबह ब् बजे से ही फोर्स तैनात रहेगी। मंदिर की संवदेनशीलता को ध्यान में रखते हुए वहां पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। पुलिस को रात में भी मंदिरों की निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। मजिस्ट्रेट व सीओ भी मोबाइल रहेंगे। इसके अलावा रूरल एरिया में भी पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। एक लाख कांवडि़ये करेंगे जलाभिषेकआखिरी सोमवार को करीब एक लाख कांवडि़यों व बाकी भक्तों मंदिरों में जलाभिषेक करने पहुंचेंगे। इसके मद्देनजर की सिटी में थ्री लेवल की सिक्योरिटी की गई है। कांवडि़यों के भेष में पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे। सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। आखिरी मंडे को करीब क्00 जत्थे मंदिरों पर जलाभिषेक करेंगे। थ्री लेवल की सिक्योरिटी में स्टैटिक फोर्स, मोबाइल फोर्स व इंपैक्ट फोर्स लगायी गई है। थानों की पुलिस के साथ-साथ पीएसपी, आईटीबीपी व आरएएफ भी तैनात रहेगी।
स्टैटिक फोर्स-नौ संवेदनशील स्थान रामगंगा चौकी, करगैना चौकी, सिटी सब्जी मंडी चौक, कोहाड़ापीर, अलखनाथ मंदिर, कुतुबखाना, कोहाड़ापीर, मीरा की पैठ और श्यामगंज पर फोर्स लगायी जाएगी।
मोबाइल फोर्स - -सभी ब्फ् चीता मोबाइल रहेंगी -सभी थानों से एक-एक मोबाइल गाड़ी चलेगी इंपैक्ट फोर्स- रामगंगा पुल, कोहाड़ापीर व श्यामगंज में घुड़सवार पुलिस रहेगी तैनात फोर्स की संख्या आरएएफ- क् कंपनी आईटीबीपी- क् कंपनी आरआरएफ- क् कंपनी पीएसी- ख् कंपनी सीओ-म् इंस्पेक्टर-ख्788 एसआई-7भ् कांस्टेबल-म्भ्0 लेडी कांस्टेबल-क्00 मजिस्ट्रेट ड्यूटी सेक्टर मजिस्ट्रेट- फ्0 स्टैटिक मजिस्ट्रेट- क्8 यह है रूट डायवर्जन -लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली की ओर जाने वाले हैवी व्हीकल शाहजहांपुर से कांठ, जलालाबाद, कोलाघाट, मिर्जापुर, कलान, गुन्नौर, नरौरा, बुलंदशहर होते हुए जा सकेंगे। यदि कोई वाहन शाहजहांपुर से निकलकर आयेंगे तो उन्हें मीरानपुर कटरा से जलालाबाद की ओर मोड़ा जाएगा। अगर फिर भी कोई व्हीकल बचकर कटरा से आगे आ गया तो उसे सैटेलाइट, पीलीभीत बाईपास, इज्जतनगर, मिनी बाईपास से जाना होगा। -बरेली से रामपुर, मुरादाबाद की ओर जाने वाले हैवी व्हीकल सैटेलाइट, पीलीभीत बाइपास, इज्जतनगर, मिनी बाइपास होते हुए जाएंगे -नैनीताल, पीलीभीत रोड से लखनऊ की ओर जाने वाले हैवी व्हीकल इज्जतनगर, पीलीभीत बाइपास, बीसलपुर चौराहा, बिथरी, बड़ा बाईपास, फरीदपुर होते हुए शाहजहांपुर के रास्ते जा सकेंगे-बरेली से आगरा की ओर जाने वाले हैवी व्हीकल पूरी तरह से बैन रहेंगे और रोडवेज व हल्के वाहन लालफाटक, रामगंगा, अखा, गैनी, अलीगंज, आंवला, कुंवरगांव, खेड़ानवादा, बदायूं होते हुए जाएंगे।
-मुरादाबाद से लखनऊ की ओर जाने वाले हैवी व्हीकल बिलारी, शाहबाद, आंवला, भमोरा, देवचरा, बल्लिया, दातागंज, कोलाघाट, जलालाबाद होते हुए जा सकेंगे। -किला एंव लीचीबाग के हैवी व्हीकल मिनी बाइपास से और श्यामगंज से हैवी व्हीकल्स सैटेलाइट होते हुए जा सकेंगे, इसके अलावा सिटी के सभी एरिया में हैवी व्हीकल की इंट्री पूरी तरह से बैन रहेगी